माइक्रोसॉफ्ट की सहायता से ओपनएआई के चैटबॉट ChatGPT लोगों के बीच आ चुका है. अब लोग चैट जीपीटी का लुत्फ स्पेशल नंबर 1-800-CHATGPT (1-800-242-8478) के द्वारा ले सकते हैं. साथ ही ये सुविधा अब व्हाट्सएप पर भी उठा सकते हैं. इसको लेकर कंपनी की ओर से कहा गया है कि लोग इस नंबर को डायल करके इसके सेवा ले सकते हैं. इस सुविधा के तहत अमेरिका में हर महीने 15 मिनट फ्री में बात कर सकते हैं.
You can now talk to ChatGPT by calling 1-800-ChatGPT (1-800-242-8478) in the U.S. or by sending a WhatsApp message to the same number—available everywhere ChatGPT is. pic.twitter.com/R0XOPut7Qw
— OpenAI (@OpenAI) December 18, 2024
लोगों के लिए आसान हो जाएगा ChatGPT का इस्तेमाल!
व्हाट्सएप पर ChatGPT की सुविधा उन्हीं जगहों पर जारी रहेगी जहां पर ChatGPT की सुविधा मौजूद है. इस सुविधा के तहत प्रारंभिक दौर में यूएस के लोगों के लिए हर महीने 15 मिनट फ्री में बातचीतकी सेवा दी जाएगी. लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसको लेकर नियम और कायदे बदले जा सकते हैं. ChatGPT के व्हाट्सएप पर आने के बाद इसे उपयोग में लाना बेहद आसान हो जाएगा. इससे वो लोग भी इसका भरपूर इस्तेमाल करने लगेंगे जो AI को लेकर अधिक फ्रेंडली नहीं हैं.
You can now talk to ChatGPT by calling 1-800-ChatGPT (1-800-242-8478) in the U.S. or by sending a WhatsApp message to the same number—available everywhere ChatGPT is. pic.twitter.com/R0XOPut7Qw
— OpenAI (@OpenAI) December 18, 2024
ओपनएआई के अधिकारी ने कही ये बात
The Verge की खबर के अनुसार ओपनएआई में चीफ प्रोडक्ट अधिकारी के पद पर कार्यरत केविन वेइल ने इसको लेकर स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने कहा कि 'बेहद कम समय में ही इस फीचर के निर्माण किया गया है. फोन नंबर के द्वारा वार्तालाप के वास्ते ओपनएआई ने एक स्पेशल तकनीक का प्रयोग किया है. व्हाट्सएप पर चैट के लिए GPT-4o मिनी नामक तकनीक प्रयोग में लाया गया है.'
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
WhatsApp पर आया ChatGPT! यूजर अब इस नंबर पर कर सकेंगे स्मार्ट चैटिंग, जानें पूरा प्रोसेस