डीएनए हिंदीः इन दिनों AI प्लेटफॉर्म ChatGPT काफी चर्चा में है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इससे न सिर्फ अपने सवालों के जवाब पाने का काम कर रहे हैं. इससे लोग अपने नोट्स से लेकर अपना प्रोजेक्ट बनवाने तक सब कुछ करवा रहे हैं. यह एआई आपके हर सवाल का जवाब सिस्टमेटिक तरीके से जवाब दे देता है. इसके साथ ही यह कुछ सेकेंड्स में ही जटिल से जटिल सवालों का भी आसानी से जवाब दे देता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिन सवालों के जवाब यह एआई प्लेटफॉर्म मिनटों में दे देता है वह कितना कारगर है. चलिए जानते हैं कि आखिर ChatGPT क्या है और इसका इस्तेमाल करने के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा.

क्या है ChatGPT

ChatGPT का फुल फॉर्म जेनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर है. इसमें जेनरेटिव का मतलब कुछ जेनरेट करने वाला या बनाने वाला, ट्रेन्ड का मतलब पहले से ट्रेन किया गया और ट्रांसफॉर्मर का मतलब ऐसा मशीन लर्निंग मॉडल जो दिए गए टेक्स्ट को आसानी से समझ ले. इस प्लेटफॉर्म को OpenAI ने तैयार किया है. OpenAI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में रिसर्च करने वाली एक कंपनी है जिसकी शुरुआत 2015 में एलन मस्क और सैम अल्टमैन ने की थी. 

इसक चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है आपके किसी भी सवाल का जवाब बेहतर तरीके से दे सकता है. यह किसी भी सर्च पर गूगल की तरह लिंक देने के बजाए सटीक उत्तर देता है. 

कैसे काम करता है ChatGPT

ChatGPT एक बड़े साइज का भाषा मॉडल है, जिसे Open AI द्वारा ट्रेन्ड किया गया है. यह टेक्स्ट जेनरेशन, सजेशन, भाषा अनुवाद और सवालों का उत्तर पाने जैसी टेक्स्ट संबंधित कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है. ChatGPT लैंग्वेज लर्निंग के लिए डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है. इसमें लाखों अलग-अलग वेबसाइट, ब्लॉग और सामग्रियों का भंडार होता है जिसका उपयोग करके यह वाक्य संरचना और भाषा के नियमों को सीखता है. इससे यह समझता है कि दिए गए सवाल का क्या जवाब होना चाहिए और उसके अनुचित जवाब को सेव करता है और सटीक उत्तर जेनरेट करता है. फिलाहल इसमें 2021 तक का डेटा फीड है. इससे आगे का डेटा अभी इसमें सही नहीं हैं क्योंकि इसपर काम किया जा रहा है. 

गूगल से क्यूं बेहतर है ChatGPT

पॉपुलर इंटरनेट सर्चिंग प्लेटफॉर्म गूगल की अगर बात की जाए तो जब हम कभी भी गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो गूगल हमें कई लिंक दे देता है जिसमें हमें खुद जवाब ढूंढने होते हैं. इससे सही जानकारी पाने में हमें काफी वक्त लग जाता है. लेकिन ChatGPT इसके विपरीत काम करता है. यह हमें लिंक प्रोवाइड न करवाकर टेक्स्ट फॉर्म में जानकारी मुहैया करवाता है जिसे समझना आसान होता है. इससे न सिर्फ लोगों का समय बचता है बल्कि उन्हें आसानी से जानकारी भी मिल जाती है. 

क्या ChatGPT  के जवाबों पर कर सकते हैं विश्वास

ChatGPT एक ऑनलाइन टूल है जिसे आपके प्रश्नों का जवाब देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. हालांकि, इसका उत्तर किसी व्यक्ति के द्वारा दिए गए उत्तर से भिन्न हो सकता है. इसके बावजूद, ChatGPT बहुत समझदार है और संभवतः आपके प्रश्नों का उत्तर सटीक होगा, लेकिन इसे सबसे अच्छा उपाय के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. जब भी संभव हो, एक विशेषज्ञ से परामर्श लेना अधिक उपयोगी होगा.

ChatGPT से प्रोजेक्ट बनाने पर हो सकता है बड़ा नुकसान

आपको बता दें कि अगर आप किसी प्रोजेक्ट या ऑनलाइन राइटिंग के लिए ChatGPT की मदद लेते हैं या फिर उसके बताए गए जवाबों का इस्तेमाल करते हैं तो आप प्लैजरिज़म (साहित्यिक चोरी) का शिकार हो सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ChatGPT आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए किसी न किसी वेबसाइट, ब्लॉग आदि का इस्तेमाल कर रहा है ऐसे में यदि आप इसके जवाबों को आखिरी मान कर इस्तेमाल करते हैं तो कॉपीराइट भी आ सकती है. 

डिस्क्लेमर! इस आर्टिकल को लिखने के लिए OpenAI के ChatGPT पर सवाल पूछे गए हैं और उसके जवाबों को यहां प्रयोग किया गया है जिससे आपके हर सवाल का जवाब दिया जा सके. हम ChatGPT द्वारा दिए गए जबावों या उनके प्रभावों के लिए जिम्‍मेदार नहीं हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
ChatGPT answers can be trouble think before taking suggestion from OpenAI tool
Short Title
कहीं आपके जी का जंजाल न बन जाएं chatGPT के जवाब, पढ़ें आखिर कितने काम का है यह च
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ChatGPT
Caption

ChatGPT

Date updated
Date published
Home Title

कहीं आपके जी का जंजाल न बन जाएं chatGPT के जवाब, पढ़ें आखिर कितने काम का है यह चैटबॉट