डीएनए हिंदीः सड़क हादसों (Road Accident) को लेकर सरकार गंभीर नजर आ रही है. अधिकांश मामलों में सीट बेल्ट को लेकर वाहन चालकों की चालाकी सामने आती है. ऐसे में सरकार ने सीट बेल्ट को लेकर खास प्लान तैयार है. अब गाड़ियों में सीट बेल्ट लगाना पूरी तरह अनिवार्य होगा. ऐसा ना करने पर आपको ऑडियो और वीडियो वार्निंग भी मिलेगी. इसे लेकर केंद्र सरकार ने एक ड्राफ्ट तैयार किया है. परिवहन मंत्रालय की ओर से इस पर 5 अक्टूबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं. 

ड्राफ्ट में क्या है प्रावधान?

- सीट बेल्ट ना लगाने पर मिलेगी ऑडियो-वीडियो वॉर्निंग 
- M और N कैटेगरी वाहनों में सीट बेल्ट अलार्म अनिवार्य होगा.
- ओवर स्पीड अलार्म भी अनिवार्य होगा.
- सेंट्रल लॉक के लिए मैनुअल ओवर राइड.
- M1 केटेगरी की गाड़ियों में चाइल्ड लॉक की इजाजत नहीं होगी.
- सभी Front Facing सीटों के लिए बेल्ट अनिवार्य होगी.
- तीन स्तर पर अलार्म बजेगा.
- गाड़ी का इंजन चालू होने पर वीडियो वॉर्निंग मिलेगी.
- बिना बेल्ट गाड़ी चलने पर ऑडियो-वीडियो वॉर्निंग मिलेगी.
- यात्रा के दौरान किसी ने बेल्ट खोला तो भी अलार्म बजता रहेगा.
- रिवर्स अलार्म होगा अनिवार्य यानी गाड़ी पीछे करने के दौरान अलार्म बजेगा.

ये भी पढ़ेंः बिहार के रोहतास में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का संचालन प्रभावित

3 स्तर पर अलार्म बजेगा
- गाड़ी का इंजन चालू होने पर वीडियो वॉर्निंग 
- बिना बेल्ट गाड़ी चलने पर ऑडियो-वीडियो 
- यात्रा के दौरान किसी ने बेल्ट खोला तो भी बजता रहेगा अलार्म 

जुगाड़ पर रोक के लिए विशेष व्यवस्था
- सीट बेल्ट के लिए अनिवार्य होगा कि कम से कम 10mm खींच कर लगाई जाए 
- इससे लॉक में वॉर्निंग से बचाने वाले कई तरह के प्रॉडक्ट पर रोक लगेगी 
- गाड़ी और सवारी ज्यादा सुरक्षित रहेगी 

ये भी पढ़ेंः Pakistan Army को इसी महीने मिलेगा नया चीफ, ये 6 अधिकारी हैं होड़ में

क्या होती है M, N कैटेगरी?
जिन गाड़ियों में चार से अधिक पहिए होते हैं वह M और N कैटेगरी में आती हैं. इसमें सवारी या माल ढुलाई, दोनों कामों के लिए इस्तेमाल की जाती हों. इसमें बेसिक से लेकर हाई एन्ड गाड़ियां, सभी शामिल होंगी. इन कैटेगरी के वाहनों की सभी सीटें आगे की तरफ फेस करती हुई होती हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Car Safety seat belts is compulsory government has prepared this plan
Short Title
सीट बेल्ट को लेकर अब नहीं चलेगी कोई चालाकी, सरकार ने तैयार किया यह प्लान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Road Accident
Date updated
Date published
Home Title

सीट बेल्ट को लेकर अब नहीं चलेगी कोई चालाकी, सरकार ने तैयार किया यह प्लान