डीएनए हिंदी: मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार Alto 800 एक सस्ती कार मानी जाती है. यही कारण है कि यह मारुति सुजुकी ऑल्टो Maruti Suzuki Alto 800 सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल कार मानी जाती है और अब Alto 800 का एक मॉडिफाई लुक (Modified Car) सामने आया है. इसे पूरी तरह एक स्पोर्ट्स कार में बदल दिया गया है जो कि दिखने में बेहद ही आकर्षक लग रही है. यह तक कहा जा रहा है कि Alto 800 को फरारी वाला लुक दे दिया गया है.

दरअसल, भारतीय बाजार में पहले से ही कई aftermarket की दुकानें हैं जो प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल के मॉडिफाइड वर्जन बनाती हैं. Alto 800 का मॉडल कुछ ऐसा ही मॉडिफाइड है.  इस कार के मॉडिफाइड लुक को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है.

Alto 800 का मॉडिफाई लुक

इस कार में अधिकांश तामझाम बाहर की ओर दिखती है. कार के हुड का एक बड़ा हिस्सा हटा दिया गया है और रेडिएटर ग्रिल को एक बड़े छेद से बदल दिया गया है, और बम्पर में मस्कुलर डिजाइन के साथ ही एलईडी डीआरएल दिए गए हैं.

ब्लैक-आउट व्हील आर्च जो कार की बॉडी से दूर चिपके हैं, वहीं इसमें दमदार टायर और अलॉय व्हील लगाए गए हैं. इसके अलावा इस कार में एक विशाल रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, सीधा रियर बम्पर, और एक अलग हाउसिंग में सेट स्पेशल टेललाइट्स साइड प्रोफाइल को बेहतरीन लुक देती है.

चाइनीज कंपनी Xiaomi को हुआ तगड़ा नुकसान, 20% तक गिर गया रेवेन्यू

इंटीरियर में बड़े बदलाव 

इस मॉडिफाइड कार की में सीट्स और केबिन डेकोर ब्लैक और क्रिमसन का शानदार कॉम्बिनेशन है. बेसिक डायमेंशन मूल कार के ही हैं. इनमें रेसिंग से प्रेरित, पतला स्टीयरिंग व्हील, रूफ के लिए डायमंड-कट अपहोल्स्ट्री, सीट और फ्लोर मैट, एक बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सेंटर स्टेज और स्पोर्टी ब्लैक एंड रेड थीम को दिया गया है जो कि युवाओं को आकर्षक करने वाला लगता है.

Flipkart से फ्री के ऑफर का उठाएं फायदा, मुफ्त में करें लाख रुपये तक की शॉपिंग

आपको बता दें कि Maruti Suzuki की Alto 800 मिडिल क्लास यूजर्स की पसंदीदा कारों में से एक है जिसमें एक साधारण कार के फीचर है. वहीं मॉडिफाई करके इस कार को कुछ ऐसा लुक दिया गया है कि यह कार देखने में किसी फरारी से कम नहीं लगती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Car Modification Maruti Suzuki Alto800 turned into Ferrari cool crossover
Short Title
Car Modification: कार में जमकर दिखाई कलाकारी, Alto800 को बना दिया फरारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Car Modification Maruti Suzuki Alto800 turned into Ferrari cool crossover
Date updated
Date published
Home Title

कार में जमकर दिखाई कलाकारी, Alto 800 को बना दिया फरारी