डीएनए हिंदीः आज के समय में सेकेंड हैंड गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है यही कारण है कि कई कंपनियां इन दिनों सेकेंड हैंड कारों के बिक्री में अपना हाथ आजमा रही हैं. आप ऑफलाइन के अलावा अब ऑनलाइन भी सेकेंड हैंड कारों की खरीदारी कर सकते हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ही ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप एक बेहतरीन सेकेंड हैंड कार को आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं. यह कार ऑथराइज्ड स्टोर से बेची जा रही है तो इसकी खरीदारी से लेकर डिलिवरी तक आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी. 

आज हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो है मारुति सुजुकी Alto K10 LXI जिसे मारुति सुजुकी के सेकेंड हैंड कारों की बिक्री करने वाले प्लेटफॉर्म मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) पर बेचा जा रहा है. इस कार को आप मात्र 2 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ...

कहां की है Alto K10 LXI  कार 

Maruti Suzuki True Value ट्रू पर बेची जा रही इस Alto K10 LXI  कार  का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है और इसका कलर ग्रे है. यह साल 2015 में रजिस्टर्ड है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह एक सेकेंड ओनर कार है और अबतक कुल 86,886 किलोमीटर चल चुकी है. इसमें किसी भी तरह का एक्सटर्नल फिटमेंट नहीं किया गया है और कार देखने में पूरी तरह सही दिखती है.

खरीदने से पहले ले सकते हैं टेस्ट ड्राइव 

अगर आप इस कार को खरीदना का मन बना रहे हैं और इसका टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको  इस लिंक (https://www.marutisuzukitruevalue.com/buy-car/alto-k10-in-new-delhi-2015/AYXE0rJ7NNV9J3tTpU-C) पर जाना होगा. यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा और दिए गए चेक बॉक्स पर टिक कर के Book a test Drive बटन पर क्लिक करना होगा. इसके साथ इस पर contact dealer का बटन भी दिया गया है जिसपर क्लिक करने के बाद आप सीधे कार के डीलर से बात कर सकेंगे. ऐसा करने के बाद आपके पास मारुति सुजकी की ओर से कॉल आ जाएगी और फिर आप टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं. इसके साथ ही इस कार की खरीद पर आपको ईएमआई की भी सुविधा मिल जाएगी.

सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

आपको बता दें कि नए Alto K10 LXI की कीमत 5 लाख रुपये से ऊपर है. ऐसे में यह कार आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी सेकेंड हैंड कार के खरीदने से पहले उसके सभी डॉक्यूमेंट, इंजन और बॉडी की अच्छे से जांच कर लें. हमारी खबर सिर्फ आपको इन ऑफर्स के बारे में जानकारी देने के लिए है. 
 

Url Title
Buy second hand Maruti Suzuki Alto K10 LXI in just Rs 2 lakh from maruti suzuki true Value
Short Title
मात्र 2 लाख में खरीदें 5 लाख वाली Maruti की यह धांसू कार, जानें कहां मिल रही है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maruti Alto K10 LXI
Caption

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट से Alto K10 LXI को मात्र 2 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.

Date updated
Date published
Home Title

मात्र 2 लाख में खरीदें 5 लाख वाली Maruti की यह धांसू कार, जानें कहां मिल रही है बेस्ट डील