डीएनए हिंदीः गर्मी की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में धीरे-धीरे कर सभी घरों में फैन्स, AC और कूलर चलने की शुरुआत होने लगी है. लेकिन ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उस समय बेकार हो जाते हैं जब बिजली कट जाती है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे पोर्टेबल और रिचार्जेबल फैन्स लेकर आए हैं जो बिजली जाने के बाद भी आपको अपनी फर्राटेदार स्पीड से हवा देते रहेंगे. 

ये फैन्स न सिर्फ आपको हवा देंगे बल्कि आपके बिजली की खपत को भी कम करने में मदद करेंगे. ये रिचार्जेबल फैन्स काफी लाइट वेट होते हैं इसका मतलब है कि आप इसे बिना किसी टेंशन के कहीं भी ले जा सकते हैं और हवा ले सकते हैं. 

Rechargeable Fan के फीचर्स

आपको बता दें कि आप फ्लिपकार्ट से रिचार्जेबल फैन्स को 1000 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इसमें आपको अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग फीचर्स वाले फैन मिल जाएंगे. हम अभी जिस रिचार्जेबल फैन की बात कर रहे हैं उसका नाम IMPEX Rechargeable Fan (BREEZE D3) है. यह LED लाइट और सैलर पैनल चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

इस फैन को आप AC/DC या फिर सोलर पैनल के जरिए चार्ज कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें रिचार्जेबल बैटरी मिलती है जो इसको लम्बे समय तक चार्ज रखने में मदद करती है. इसके साथ ही इसमें हाई स्पीड और साइलेंट ऑपरेशन भी मिलता है यानी फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह फैन चलने के दौरान ज्यादा शोर नहीं करेगा. 

Rechargeable Fan की कीमत

IMPEX Rechargeable Fan को फ्लिपकार्ट पर 5600 रुपये में लिस्ट किया गया है जिसे अभी 4,799 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके साथ इस पर IDBI बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट और Yes बैंक से ईएमआई ट्रांजेक्शन करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Buy rechargeable fan from flipkart in just Rs 4799 and user it without electricity know features
Short Title
गर्मी के मौसम में खुद को रखना है ठंडा तो इन रिचार्जेबल फैन को ले आएं घर, बिजली क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IMPEX Rechargeable Fan
Caption

IMPEX Rechargeable Fan

Date updated
Date published
Home Title

गर्मी के मौसम में खुद को रखना है ठंडा तो इन रिचार्जेबल फैन को ले आएं घर, बिजली कटने के बाद भी देते रहेंगे हवा