डीएनए हिंदीः अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन फोन की तलाश कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जिसमें आप मात्र 1999 रुपये खर्च कर के दो साल के लिए फ्री डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4G फोन मुफ्त में पा सकते हैं.

दरअसल हम बात कर रहे हैं रिलायंस जियो के 4G फीचर फोन JioPhone की जिसे आप मात्र 1999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको दो साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कि यह ऑफर क्या है और कैसे आपको फोन और दो साल का रिचार्ज मुफ्त में मिल जाएगा. 

मात्र 1999 रुपये में सबकुछ FREE

Reliance Jio के JioPhone की कीमत मात्र 1999 रुपये है और इसमें कंपनी अपने फोन के साथ-साथ दो साल के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 48GB डेटा देता है. यह एक 4G फीचर फोन है और इसके साथ मिलने वाले फ्री प्लान की वैलिडिटी 2 साल की है यानी आपको एक बार रिचार्ज करवाने पर दो साल कोई भी रिचार्ज नहीं करवाना होगा. इसके साथ ही इसमें आपको मुफ्त में सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः कमाल है WhatsApp का ये फीचर, Online रहेंगे यूजर्स लेकिन किसी को पता नहीं चलेगा, जानें क्या है ट्रिक

इस फोन में चला सकेंगे WhatsApp और YouTube 

यह एक 4G फीचर फोन है  जिसमें 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले, कैमरा और 1500mAh की बैटरी दी गई है. फोन को एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें एसडी कार्ड स्लॉट मिलता है जिसकी मदद से आप फोन के स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में आपको 18 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी मिलता है. JioPhone में आप JioPay, JioTv, JioCinema, JioSaavn, GoogleAssistant, JioVideocall, Messages, JioGames, JioRail, WhatsApp, facebook और YouTube जैसे ऐप्स को भी एक्सेस कर सकते हैं. 

एक साल के प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं JioPhone

रिलायंस जियो इस फोन को दो साल के प्लान के अलावा एक साल के प्लान के साथ भी 4G JioPhone दे रही है. इसमें आपको फ्री फोन के साथ एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 24GB डेटा और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा  एग्जिस्टिंग JioPhone यूजर्स के लिए भी प्लान उपलब्ध है जिसे मौजूदा JioPhone ग्राहक मात्र 899 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को एक साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 24GB डेटा दिया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Buy JioPhone 4G on this republic day 2023 and get 2 years data and unlimited calling Free
Short Title
गणतंत्र दिवस पर खर्च करें मात्र 1999 रुपये और 4G फोन के साथ मुफ्त में पाएं डेटा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JioPhone
Caption

JioPhone  में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं इसमें आप 18 भाषाओं का सपोर्ट पा सकते हैं.

Date updated
Date published
Home Title

गणतंत्र दिवस पर खर्च करें मात्र 1999 रुपये और 2 साल के मुफ्त डेटा और कॉलिंग के साथ Free में पाएं 4G Phone