डीएनए हिंदीः कम दाम में बेहतरीन ऑफर्स देने के मामले में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) सबसे आगे है. अगर वर्तमान में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से इसके प्लान की तुलना की जाए तो BSNL सबसे सस्ता प्लना मुहैया करवाता है. इसमें आपको डेटा के साथ-साथ वैलिडिटी और अन्य सुविधाएं भी मिलती है.
BSNL के इन मिनिमम रेट्स वाले प्रीपेड प्लान के कीमत की शुरुआत मात्र 18 रुपये से होती है जिसमें आपको वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेटा और SMS की भी सुविधा मिलती है यानी आपको सिम एक्टिवेट रखने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं इसके कुछ ऐसे ही प्लांस के बारे में.
BSNL का 18 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL के इस प्लान में 2 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 1GB डेटा मिलता है. डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक 80kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
BSNL का 29 रुपये का रिचार्ज प्लान
इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल शामिल और 1GB डेटा मिलता है. यह प्लान पांच दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
ये भी पढ़ेंः आ गया गजब का फीचर, WhatsApp पर बेकार क्वालिटी के फोटो भेजने का झंझट होगा खत्म
BSNL का 48 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ग्राहक इस पैकेज के तहत प्राइमरी अकाउंट में 10 रुपये के यूसेज वैल्यू के अलावा 20 पैसा प्रति मिनट ऑन-नेट कॉलिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
BSNL का 49 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL के 49 रुपये के प्रीपेड प्लान में 20 दिनों की वैलिडिटी के लिए 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 1GB मोबाइल डेटा मिलता है.
BSNL का 87 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस पैक में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल शामिल और प्रतिदिन 1GB डेटा मिलेगा. रोज मिलने वाले डेटा के खत्म होने पर आप 40kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पैक की वैलिडिटी 14 दिनों की है.
BSNL का 99 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL के 99 रुपये के प्रीपेड प्लान में कई दिलचस्प विशेषताएं शामिल हैं. इस पैक में 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
ये भी पढ़ेंः Vodafone Idea के 100 रुपये से कम के 9 प्लांस जिसमें फ्री में मिलेगा डेटा
BSNL 105 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस प्लान की वैधता 22 दिनों की है और इसमें अनलिमटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है.इसमें इंटरनेट, SMS या अन्य सेवाओं जैसी कोई भी मुफ्त सेवाएं नहीं मिलती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेस्ट प्लान! 29 रुपये में एक्टिव रहेगा SIM और साथ में डेटा और SMS बिल्कुल FREE