डीएनए हिंदी: मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा 2022 (Maruti Brezza 2022) का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था और हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. वहीं ध्यान देने वाली बात यह भी है कि हाल ही में हुंडई ने ब्रेजा की टक्कर वाली अपनी वेन्यू का अपडेटेड (Hyundai Venue 2022) मॉडल लॉन्च किया है. इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) का बाजार में एक-दूसरे मुकाबला होता दिख रहा है. ऐसे ग्राहकों के लिए इन दोनों की डिटेल्स जानना अहम हो सकता है.

दोनों के फीचर्स में भी है तगड़ा मुकाबला 

Brezza vs Venue में सबसे पहले फीचर्स की बात करें तो Brezza में वेन्यू के मुकाबले बड़ी 9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है. Venue में 8-इंच की डिस्प्ले है. वेन्यू में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है. इसमें 10 क्षेत्रीय भाषाएं चुनने का विकल्प भी मिलता है. इसमें फोर-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिलती है.

वहीं ब्रेजा के मुकाबले वेन्यू में नया फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जबकि ब्रेज़ा में सेमी-डिजिटल सेटअप है. दोनों वाहनों में सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जर और रियर एसी वेंट्स मिलती हैं.

Bolt ने लॉन्च की बड़ी स्क्रीन वाली ये बेहतरीन Smartwatch, जानिए क्या हैं ये बहतरीन फीचर्स

और भी हैं खासियतें

2022 मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट की पहली कार है, जिसमें हेड अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा है. इसके अलावा, दोनों कारों में स्टैंडर्ड तौर पर 2 एयरबैग मिलते हैं और टॉप-एंड ट्रिम्स में छह एयरबैग मिलते हैं. इसके अलावा सबसे अहम यानी सेफ्टी फीचर्स बात करें तो दोनों में ही ABS, EBD, ISOFIX माउंट्स, हिल होल्ड असिस्ट, ESC और TPMS मौजूद हैं. 

लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ One Plus का यह बेहतरीन स्मार्टफोन

दोनों ही इंजन हैं पावरफुल

Brezza vs Venue में एक मुकाबला इंजन को लेकर भी है क्योंकि दोनों के इंजन लगभग एक जैसे ही हैं. ब्रेजा में वेन्यू के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन की तुलना में बड़ा 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है. वेन्यू में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के अलावा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है. ब्रेजा में आपको 5-speed MT / 6-speed AT मिलता है जबकि वेन्यू में 5-speed MT, 6-speed iMT / 7-speed DCT और 6-speed MT का विकल्प मिलता है.

iPhone 14 Pro की कीमत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा,लीक हुई फीचर्स की डिटेल

महंगी हो गईं दोनों कारें

अपडेट के बाद दोनों कारें थोड़ी महंगी हो गई हैं. ब्रेज़ा की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि वेन्यू की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है. दोनों की कीमतें एक्स-शोरूम हैं. ब्रेज़ा के मुकाबले वेन्यू की शुरुआती कीमत लगभग 46,000 रुपये कम है. टॉप-एंड वेरिएंट की बात करें तो भी ब्रेज़ा 1.39 लाख अधिक महंगी है. ऐसे में अब कौन सी कार लेना चाहते हैं यह आपको ही तय  करना होगा लेकिन कीमत से लेकर फीचर्स तक के कई मामलों में दोनों कारें बेहतरीन मानी जा रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Brezza vs Venue: Maruti Brezza and Hyundai Venue have a close competition, know their price and features
Short Title
मारुति ब्रेजा और ह्युंडई वेन्यू में है कांटे की टक्कर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Brezza vs Venue: Maruti Brezza and Hyundai Venue have a close competition, know their price and features
Date updated
Date published
Home Title

मारुति ब्रेजा और ह्युंडई वेन्यू में है कांटे की टक्कर, जानिए इनकी कीमत और फीचर्स