डीएनए हिंदी: उबर (Uber) ने व्हाट्सएप (WhatsApp) के साथ कोलैबोरेशन कर लिया है. अब दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले यूजर ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए भी उबर की सवारी बुक कर सकेंगे. बता दें कि अभी यह सुविधा सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है. आने वाले समय में यह सुविधा अन्य शहरों के लिए भी शुरू होगी.

दरअसल इस फीचर को एप्लिकेशन स्विच करने की परेशानी से बचाने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है. व्हाट्सएप के जरिए उबर कैब बुक करने के लिए यूजर्स को एप डाउनलोड करने और रजिस्टर करने की भी जरूरत नहीं है.

आइए जानते हैं मेटा-स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप के जरिए कैसे उबर की सवारी बुक कर सकते हैं:

  • Uber का आधिकारिक नंबर +91 7292000002 सेव करें.
  • व्हाट्सएप खोलें और दिए गए नंबर पर उपलब्ध उबर चैटबॉट खोलें.
  • चैट में "Hi" या "HI Uber" भेजें.
  • अब अपने पिक-अप और गंतव्य स्थान का पूरा पता भेजें.
  • यूजर्स पिकअप एड्रेस के लिए अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं.
  • Uber आपको आपकी ट्रिप के लिए अपेक्षित किराया और उपलब्ध राइड भेजेगा.
  • किराया और वांछित सवारी स्वीकार करके पुष्टि करें.
  • नज़दीकी ड्राइवर पार्टनर द्वारा राइड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद Uber आपको WhatsApp पर एक नोटिफ़िकेशन भेजेगा.
  • उपयोगकर्ता व्हाट्सएप चैट के माध्यम से भी सवारी की निगरानी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  इस देसी फोन के लोग हुए फैन, सिर्फ 7 हजार की कीमत पर मिल रहे बेस्ट फीचर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Book Uber ride through WhatsApp know the complete details here
Short Title
WhatsApp के जरिए बुक करें Uber की राइड, यहां जानें पूरा स्टेप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uber Ride via WhatsApp
Caption

Uber Ride via WhatsApp

Date updated
Date published
Home Title

WhatsApp के जरिए बुक करें Uber की राइड, यहां जानें पूरा स्टेप