डीएनए हिंदीः शार्क टैंक के पॉपुलर शार्क और BoAt कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता इन दिनों डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाने वालों से काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उन्होंने उनकी कंपनी के प्रोडक्ट्स की तरह नकली प्रोडक्ट बनाकर बेचने वालों को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर अपनी चिंता जाहिर की है.
अमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक चेतावनी जारी करते हुए लिखा, "मुझे अच्छा लगता था जब नकली ऑफलाइन निकलते थे क्योंकि ऐसा लगता था कि ब्रांड को आखिरकार पहचाना जा रहा है. अब यह एक बड़ी परेशानी है क्योंकि उपभोक्ता इसे असली मानकर खरीदते हैं, जो उनके लिए या ब्रांड के लिए अच्छा नहीं है"
I used to feel nice when fakes came out offline as it was like the brand was finally being recognized. Now it's a major hassle because consumers buy it believing it's genuine, which is not good for them or for the brand. pic.twitter.com/tw4BJxhNIZ
— Aman Gupta (@amangupta0303) February 20, 2023
सोशल मीडिया पर नकली प्रोडक्ट को लेकर चेतावनी शेयर करते हुए ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी भी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने ग्राहकों से नकली वेबसाइटों को तुरंत रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है और वेबसाइटों को रिपोर्ट करने के लिए एक मेल आईडी भी शेयर की है. ग्राहक Cyberfraudhelpline@imaginemarketingindia.com पर मेल कर नकली वेबसाइटों की जानकारी दे सकते हैं. अमन ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि उनकी टीम इस तरह के अनुचित व्यवहारों को देख रही है और कार्रवाई कर रही है.
नकली और असली प्रोडक्ट की पहचान कैसे करें?
- अगर आपको किसी प्रोडक्ट पर संदेह है तो तुरंत मैन्युफैक्चर्र की वेबसाइट पर इसे चेक करें.
- इसके साथ ही हमेशा इंस्ट्रक्शन मैनुअल को भी चेक करें.
- पेमेंट करने से पहले रिसीवर का नाम चेक करें.
- प्रोडक्ट के लोगो और ट्रेडमार्क की जांच करें.
- प्रोडक्ट के पैकेजिंग और क्वालिटी की जांच करें.
- यदि आपको टेक्स्ट में दिए गए लिंक के साथ कोई मैसेज प्राप्त होता है तो हमेशा इसकी पुष्टि करने के चेक करें कि यह एक ऑफिशियल वेबसाइट लिंक है या नहीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BoAt के नकली प्रोडक्ट के कारण बढ़ी Shark अमन गुप्ता की टेंशन, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख