अगर आप भी साल के आखिरी महीने में अपने लिए बाइक लेने का मन बना रहे हैं और चाहते हैं कि आप एक ऐसी बाइक खरीदें जिसमें आपको ज्यादा माइलेज मिले तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत काफी कम है लेकिन माइलेज के मामले में ये कई महंगी से महंगी बाइक्स से बेहतर हैं.

इन बाइक्स के बिक्री की बात करें तो ये हमेशा टॉप सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में शामिल होती हैं और कीमत के मामले में काफी किफायती हैं. हम बात कर रहे हैं हीरो (Hero), बजाज (Bajaj) और होंडा(Honda) के उन बाइक्स की जो बेस्ट माइलेज देती हैं. तो चलिए जानते हैं कितनी है इन बाइक्स की कीमत और क्या है इनका माइलेज...

बजाज प्लेटिना 110 (Bajaj Platina 110)

इस बाइक में 115.45cc का BS6 इंजन लगा है जो 8.44 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. बजाज प्लेटिना 110 बाइक की शुरुआती कीमत 67,119 रुपये है और इसका माइलेज 70kmpl है यानी आप इसे एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं  

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)

Hero HF Deluxe में आपको 97.2cc का BS6 इंजन मिलेगा जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और इसकी शुरुआती कीमत 54,358 रुपये है. यह बाइक में  65 kmpl का माइलेज देती है. 

बजाज सीटी 110 (Bajaj CT 100)

यह बाइक आपको 59,041 के शुरुआती कीमत में मिल जाएगी और इसमें  115.45cc का BS6 इंजन मिलता है. यह इंजन  8.48 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. बजाज सीटी 110 बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है.

होंडा सीडी 110 ड्रीम (Honda CD110 Dream)

Honda CD110 Dream में 109.51cc का BS6 इंजन दिया गया है जो 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक और 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस बाइक में आपको 65 kmpl का माइलेज मिलेगा और इसकी कीमत 70,848 रुपये है.

होंडा एसपी 125 (Honda SP 125)

इस बाइक की शुरुआती कीमत 82,775 रुपये है और इसमें  124 cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 11 लीटर है और माइलेज की अगर बात करें तो इसमें 65 kmpl का माइलेज मिलता है.

यह भी पढ़ेंः चीनी मोबाइल कंपनियों के इस फैसले से ड्रैगन को लगेगा झटका और भारत को होगा फायदा, जानें कैसे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
best mileage bikes with initial price of 55000 and 70kmpl mileage
Short Title
एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक दौड़ेती हैं ये बाइक्स, कीमत 55 हजार से भी कम!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hero HF Deluxe
Caption

Hero HF Deluxe

Date updated
Date published
Home Title

एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक दौड़ेती हैं ये बाइक्स, कीमत 55 हजार से भी कम!