डीएनए हिंदी: दुनिया में एक से एक लग्जरी कार डिलिवर करने वाली ऑटोमेकर ऑडी (Audi) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह सितंबर के महीने अपनी सभी रेंज की गाडिय़ों की कीमतों में बढ़ोतरी (Audi Car Price Hike) करेगी. ऑडी के अनुसार यह इजाफा बढ़ता इनपुट कॉस्ट (Input Cost) और सप्लाई चेन कॉस्ट (Supply Chain Cost) बढऩे के कारण करना पड़ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि र्जमन ऑटोमेकर ने अपनी गाडिय़ों की कीमत में कितना इजाफा किया है.
20 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें
जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने 23 अगस्त को कहा कि वह अपने पूरे भारतीय मॉडल रेंज की कीमतों में 2.4 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. मूल्य वृद्धि 20 सितंबर, 2022 से प्रभावी होगी. वाहन निर्माता ने कहा कि मूल्य वृद्धि बढ़ती इनपुट लागत और आपूर्ति श्रृंखला लागत का परिणाम है. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी इंडिया में, हम एक स्थायी व्यापार मॉडल के संचालन के लिए प्रतिबद्ध हैं. बढ़ती इनपुट और सप्लाई चेन कॉस्ट के साथ, हमें अपने मॉडल रेंज में 2.4 प्रतिशत तक की कीमतों में बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है.
Diwali 2022 तक Made in India Iphone 14 लाने की तैयारी में Apple, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
भारत में ऑडी कौन सी गाडिय़ां बेचती हैं
ऑडी इंडिया पेट्रोल मॉडल ए4, ए6, ए8 एल, क्यू5, क्यू7, क्यू8, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस 5 स्पोर्टबैक और आरएस क्यू8 बेचती है. ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी शामिल हैं. कंपनी ने हाल ही में भारत में तीसरी तिमाही के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है.
यह है दुनिया की सबसे पुरानी कंपनी, जानें किस चीज का करती है कारोबार
- Log in to post comments
सितंबर से इस कंपनी की कारें होने जा रही है महंगी, जानिए कितना होगा इजाफा