डीएनए हिंदीः अगर आप भी बिना सोचे-समझे अपने पर्सनल Gmail अकाउंट को कहीं भी अपडेट कर देते हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि आपका यह केयरलेस बिहेवियर आपके बैंक अकाउंट को खाली करवाने के साथ-साथ आपके डेटा का भी सौदा करवा सकता है. जी हां, भले ही आपको बढ़ने में अजीब लगे लेकिन आपकी एक गलती आपके सभी डेटा को हैकर्स के पास पहुंचा सकती है. ऐसा हो सकता है कि आपने गलती से ही सही अपने Gmail अकाउंट को कहीं शेयर किया हो और आपका डेटा अब बिक्री के लिए डार्क वेब पर भी पहुंच गया हो. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से जान सकते हैं कि आप डेटा ब्रीच के शिकार हुए हैं या नहीं.
आपके Gmail अकाउंट के हैकर्स के पास पहुंचने की जानकारी पाने के लिए आपको have i been pwned नाम की वेबसाइट पर जाना होगा और आप आसानी से जान सकेंगे कि आपके Gmail अकाउंट कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है और यह हैकिंग का शिकार हुआ है या नहीं. तो चलिए जानते हैं Gmail अकाउंट के हैकिंग की जानकारी पाने का लिए स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस...
- Gmail अकाउंट के डेटा ब्रीच की जानकारी पाने के लिए सबसे पहले https://haveibeenpwned.com/ वेबसाइट को ओपन करें.
- इसके बाद आप जिस भी ईमेल आईडी के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं उसको सर्च बार में टाइप करें.
- ऐसा करने के बाद pwned? पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर यह जानकारी आ जाएगी की आपका ईमेल अकाउंट डेटा ब्रीच का शिकार हुआ है या नहीं.
- इसके साथ ही आपको यह जानकारी भी मिल जाएगी कि आपका अकाउंट किस कंपनी में इस्तेमाल हुआ है और कब-कब डेटा ब्रीच का शिकार हुआ है.
- इस वेबसाइट से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपकी कौन-कौन सी जानकारी लीक हुई है. जैसे Email addresses, Geographic locations, Names, Passwords, Phone numbers, Spoken languages, Usernames आदि में से आपकी कौन सी जानकारी हैकर्स के पास पहुंची है.
हैकिंग की जानकारी मिलते ही क्या करें
अगर आपको यह पता चल जाता है कि आपकी पर्सनल डिटेल्स हैकर्स के पास पहुंच गई है तो सबसे पहले अपने ईमेल को लॉगिन कर उसमें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाएं जिससे अगली बार कोई आपके ईमेल अकाउंट को एक्सेस न कर पाए. इसके साथ ही पासवर्ड को चेंज कर एक सिक्योर पासवर्ड लगाएं जो अल्फान्यूमेरिक हो यानी उसमें नंबर वर्ड्स और किसी सिम्बल का इस्तेमाल किया गया हो.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सावधान! कहीं आपके Gmail अकाउंट का तो नहीं हो रहा है सौदा? खुद को बचाने के लिए फटाफट करें यह काम