डीएनए हिंदीः मोजिला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) वेब ब्राउजर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ब्राउजर में से एक है. यही कारण है कि साइबर सिक्योरिटी एजेंसी लगातार इसे अपडेट करने का सलाह देती रहती हैं. ऐसे में ब्राउजर को ना अपडेट करना आपको परेशानी में डाल सकता है क्योंकि किसी भी सॉफ्टवेयर के पुराने वर्जन को हैक करना हैकर्स के लिए काफी आसान होता है और वे आसानी से आपके डिवाइस को हैक कर आपका ईमेल, फोन नंबर, बैंक डिटेल्स आदि की जानकारी पा सकते हैं.
अब इसी को लेकर भारत सरकार ने भी Mozilla Firefox यूजर्स को चेतावनी दी है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने मोजिला फायरफॉक्स यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है.
हालाँकि, यह बग केवल Mozilla Firefox के एंड्रॉयड यूजर्स को प्रभावित करता है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने अपने बयान में कहा है कि एक रिमोट अटैकर यानी दूर बैठा हमलावर किसी भी यूजर को एक विशेष रूप से तैयार की गई वेबसाइट पर ले जाकर इस गड़बड़ी का फायदा उठा सकता है और यूजर की सारी जानकारी चुरा सकता है.
CERT-In का कहना है कि 110.1.0 से पहले के Mozilla Firefox वर्जन जोखिम में हैं. इसके साथ टीम ने इससे प्रभावित यूजर्स को सुरक्षित रहने के लिए Mozilla Firefox वर्जन 110.1.0 में अपग्रेड करने की भी सलाह दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस ब्राउजर का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, सरकार ने दी WARNING