डीएनए हिंदीः एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर्स की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. इन स्मार्टफोन्स की मदद से हम अपने कई काम मिनटों में कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें आप किसी भी तरह के ऐप्स को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं, वहीं iPhone में यह फीचर आपको नहीं मिलता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कई तरह की सुविधाएं देने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन आपके लिए बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है और इससे मिनटों में आपका डेटा भी चोरी हो सकता है. 

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजे बताने जा रहे हैं जिसका आपको बेहद ध्यान देने की जरूरत है. इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने डेटा को चोरी होने से भी बचा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये बातें जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए...

थर्ड पार्टी लॉक स्क्रीन का न करें इस्तेमाल

अगर आप अपने स्मार्टफोन को ज्यादा सेफ बनाने के लिए थर्ड पार्टी लॉक स्क्रीन ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. यह आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है और आपका डेटा भी चोरी हो सकता है. फोन को लॉक करने के लिए अपने फोन में मौजूद ऐप्स का ही इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ेंः सनरूफ वाली Mahindra Scorpio हुई पानी पानी, अगर आपके पास भी है ऐसी कार तो गलती से भी न करें ये काम, देखें VIDEO

पब्लिक WiFi का न करें इस्तेमाल

आज के समय में कई पब्लिक प्लेस पर फ्री वाई-फाई मौजूद है. ऐसे में यदि आप इन फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. इससे आपका डेटा हैक हो सकता है और इसके साथ ही हैकर्स फोन से आपके बैंक अकाउंट आदि के डेटा को चोरी कर सकते हैं. 

इंस्टॉल्ड ऐप्स को करें अपडेट

आपको बता दें कि सभी कंपनियां अपने ऐप्स को लगातार अपडेट करती रहती हैं और अपडेट के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी को ठीक करती हैं. ऐसे में यदि आप अपने ऐप को अपडेट नहीं करते हैं तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है क्योंकि पुराने ऐप्स से डेटा चोरी चोरी हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: 60 साल बाद नए अवतार में पेश हुआ Nokia, जानें कंपनी ने क्यूं किया ये बड़ा बदलाव

थर्ड पार्टी ऐप्स को न करें इंस्टॉल

अगर आप अपने फोन में किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर रहे हैं तो उसे सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें क्योंकि किसी भी लिंक से ऐप डाउनलोड करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. ये ऐप्स आपके फोन में सेंधमारी कर आपके सभी डेटा की चोरी कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Attention Android users dont do these mistake otherwise your bank account will be zero in a minute
Short Title
Android यूजर्स ध्यान दें, सुधार लें ये आदत नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक फोटो
Caption

प्रतीकात्मक फोटो

Date updated
Date published
Home Title

Android यूजर्स ध्यान दें, सुधार लें ये आदत नहीं तो  बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली