ऐपल कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने यूरोपीय संघ में आने वाले देशों में अपने 3 आईफोन मॉडल्स की बिक्री पर रोक लगा दी है. कंपनी ने यूरोप के कई देशों में आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस और आईफोन SE 3rd जनरेशन को अपने ऑनलाइन स्टोर से हटा लिया है. इसके साथ ही अब ये ऑफलाइन स्टोर पर भी नहीं मिलेंगे. यूरोपीय संघ (EU) के एक नियम के चलते कंपनी को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है. इस नियम के अंतर्गत एप्पल उन हैंडसेट पर रोक लगा रहे है जिसमें लाइटनिंग कनेक्टर का इस्तेमाल हो रहा है.
क्या है EU नियम
2022 में EU ने एक कानून पास किया था इसके अंतर्गत सभी 27 देशों में बिकने वाले फोन्स और कुछ अन्य गैजेट में USB-C पोर्ट होना जरूरी होगा. इस फैसले के जरिए ईयू इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करना चाहता था. इस नियम में एप्पल के ये मॉडल्स फिट नहीं बैठते हैं, क्योंकि आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस और आईफोन SE 3rd जनरेशन में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट नहीं है, इसलिए इनकी बिक्री रोकी जा रही है.
ये भी पढ़ें-Reliance Jio ने किया JioTag Go डिवाइस को लॉन्च, अब एंड्रॉइड डिवाइस खोने का डर खत्म
किन देशों में बंद हुई बिक्री
ऐपल पिछले सप्ताह से ही अपना पुराना स्टॉक हटाने में लगी हुई है. अभी तक उसने ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड, स्वीडन और कई अन्य देशों में अपने स्टोर से इन प्रोडक्ट को हटा दिया है. स्विट्जरलैंड में भी इन तीनों आईफोन की बिक्री बंद हो गई है. हालांकि, स्विट्जरलैंड यूरोप का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके कई कानून EU के समान हैं. इसी के साथ नॉर्दन आयरलैंड में भी अब इन फोन की बिक्री बंद हो गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
iPhone 14 समेत Apple के इन मॉडल्स की बिक्री पर रोक, जानें किन देशों में कंपनी ने रोकी सेल