डीएनए हिंदी: दुनियाभर के सबसे बेहतरीन गैजेट्स की बात करने पर पहला नाम हमेशा Apple के प्रोडक्ट्स का ही आता है. कंपनी के फोन से लेकर लैपटॉप और टैबलेट तक सिक्योरिटी के लिहाज से  सबसे सेफ माने जाते हैं. वहीं अब Apple ने ही खुलासा किया है कि कंपनी के iPhones, iPads, Mac और अपने अन्य प्रोडक्ट्स में गंभीर सुरक्षा खामियां हैं जिसके चलते साइबर अटैकर्स इन डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं. 

Apple का कहना है कि इससे आईफोन 6एस और बाद के मॉडल, आईपैड के 5वीं पीढ़ी और बाद के कई मॉडल, सभी आईपैड-प्रो मॉडल, आईपैड एयर-2 और मैक सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हैं. Apple ने कहा कि खामियां हैकर्स को डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम में मनमाना कोड डालने और मलिशस वेब कंटेंट के माध्यम से डिवाइसों को कंट्रोल करने की क्षमता देती हैं. 

WhatsApp लाया एक और मजेदार फीचर, अब चैटिंग करते समय भी सुन सकेंगे वॉयस मैसेज

साइबर अटैकर्स के निशाने पर प्रोडक्ट्स

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने Apple यूजर्स से अपने डिवाइसों को अपडेट करने का आग्रह किया है ताकि साइबर अटैकर्स इन खामियों का फायदा न उठा सकें. वहीं टेक कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स और सॉफ्टवेयर की पूरी सूची जारी कर दी है जो इसके Apple सपोर्ट पेज पर अपग्रेड के लिए तैयार हैं.

कैसे अपडेट करें गैजेट्स

अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट करने के लिए सबसे पहले iCloud या अपने कंप्यूटर का उपयोग करके अपने डिवाइस का बैकअप लें. इसके बाद अपने डिवाइस को पावर में प्लग करें और आगे, एक स्ट्रांग वाई-फाई कनेक्शन के साथ इंटरनेट से कनेक्ट करें. अब सेटिंग्स में जाएं और फिर आगे बढ़ें. अब सॉफ्टवेयर अपडेट विकल्प पर टैप करें.

भारत में लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया टैबलेट, दमदार है बैटरी और इसके अन्य फीचर्स

macOS भी करें अपडेट

वहीं मैकओएस की बात करें तो अपने गैजेट का पहले बैकअप ले लें. अब अपनी स्क्रीन के कोने में Apple मेनू से System Preferences चुनें. यहां System Preferences विंडो में सॉफ़्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें. सॉफ्टवेयर अपडेट अब नए सॉफ्टवेयर की जांच करेगा. यदि सॉफ्टवेयर अपडेट को नया सॉफ्टवेयर मिलता है, तो इंस्टॉल करने के लिए अभी अपडेट करें या अभी अपग्रेड करें पर क्लिक करें. इसके बाद आपका मैकओएस भी अपग्रेड हो जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Apple Security Updates in danger company advice users
Short Title
खतरे में है Apple के प्रोडक्ट्स की सिक्योरिटी, कंपनी ने यूजर्स को दी ये सलाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Apple Security Updates in danger company advice users
Date updated
Date published
Home Title

खतरे में है Apple के प्रोडक्ट्स की सिक्योरिटी, कंपनी ने यूजर्स को दी ये सलाह