इंतजार का समय अब खत्म होने वाला है. iPhone प्रेमियों के लिए बड़ी खबर. अब आप जल्द ही  iPhone 16 खरीद सकेंगे. Apple ने इस बार भी कुछ खास और नए फीचर्स के साथ iPhone 16 को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है. iPhone 16 सीरीज के अगले महीने यानी की सितंबर मे लॉन्च होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार, ये 10 सितंबर को लॉन्च हो सकता है. पिछले साल  Apple ने iPhone 15 सीरीज को 12 सितंबर को रिलीज किया था. नई सीरीज में चार मॉडल्स—iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max— शामिल होंगे. हालांकि, Apple ने अभी तक ऑफिसीयल लॉन्च डेट या स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

डिजाइन में बदलाव
मिली जानकारी के मुताबिक, iPhone 16 सीरीज में कई डिजाइन में बदलाव देखे जा सकते हैं. अटकलें हैं, iPhone 16 और iPhone 16 Plus में कैमरा मॉड्यूल को वर्टिकल रूप में बदल दिया जाएगा, जैसा कि iPhone X और iPhone 12 में देखा गया था. ये बदलाव Spatial Video फीचर को सपोर्ट करने के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा, स्टैंडर्ड वेरिएंट में म्यूट बटन को एक्शन बटन से रिप्लेस किया जा सकता है और नया कैप्चर बटन जोड़ा जा सकता है, जो कैमरा कंट्रोल के लिए पॉसिब्ल होगा.

फीचर्स और कलर
अंदाजा है कि iPhone 16 ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू और व्हाइट जैसे पांच कलर में मार्केट में आएगा. इसके अलावा, A18 चिपसेट और Apple Intelligence का सपोर्ट भी मिलेगा. प्रो वेरिएंट्स में हाई प्रोसेसर होगा और सभी वेरिएंट्स में 6.1-इंच और 6.7-इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती हैं. कीमत की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि नए फोन्स की कीमत पिछले साल के आस पास रह सकती हैं. 

हाल ही में Foxconn ने 50,000 नए कर्मचारियों की भर्ती की है, जो iPhone 16 की उत्पादन प्रोसेस में तेजी का संकेत है. इसके अलावा, सैमसंग और LG, iPhone 16 सीरीज के लिए बड़े पैमाने पर OLED डिस्प्ले का उत्पादन कर रहे हैं, जिससे अवैलेबिलिटी में बढ़ोतरी हो रही है.


यह भी पढ़े- महात्मा गांधी क्यों नहीं हुए थे आजादी के पहले जश्न में शामिल, जानिए भारत की आजादी से जुड़े 5 रोचक तथ्य 


iPhone SE और भविष्य के मॉडल्स
रिपोर्ट के अनुसार, Apple Intelligence जल्द ही iPhone SE 4 में भी शामिल की जा सकती है, जिसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. नया iPhoneSE 4, iPhone 14 के समान डिजाइन वाला होगा और इसमें A18 चिप और OLED स्क्रीन शामिल हो सकती है. हालांकि, iPhone 16 सीरीज में मेजर बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगले बड़े बदलाव iPhone SE 4 और iPhone 17 सीरीज के साथ आएंगे. iPhone 16 की कीमत भारत मे लगभग 79,900 के आस-पास बताई जा रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
apple is going to launch iphone 16 in india date leak specification and price
Short Title
iPhone 16 जल्द होगा लॉन्च!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
iphone16 leaked look
Caption

iphone16 leaked look

Date updated
Date published
Home Title

 iPhone 16 जल्द होगा लॉन्च! नई डिजाइन, स्पेशल फीचर्स से लैस Apple का फोन होगा इस महीने में launch

Word Count
491
Author Type
Author