iPhone बनाने वाली कंपनी एपल (Apple) का सोमवार को साल का सबसे बड़ा 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट हुआ. जिसमें iPhone 16 सीरीज के फोन लॉन्च किए गए. एप्पल के सीईओ टिम कुक iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro लॉन्च को लॉन्च किया. साथ ही Apple Watch Series 10 को भी पेश कर दिया है. इस वॉच को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.
सीईओ Tim Cook ने कहा कि दुनिया भर एपल वॉच की डिमांड बढ़ती जा रही है. लोग Apple Watch के बारे में लिखते भी रहते हैं. कंपनी इस प्रोडक्ट में फीचर्स जोड़कर महत्वपूर्ण बना रही है. इसके साथ ही उन्होंने Apple Watch Series 10 को पेश किया. जिसमें अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले लगाया गया है. वहीं, एपल Watch Ultra 2 को भी कंपनी ने मार्केट में उतार दिया है.
iPhone 16 के फीचर्स
- आईफोन 16 नए रंग अल्ट्रामरीन, टील और पिंक कलर्स में मिलेगा.
- इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक में कलर्स में भी लॉन्च किया गया है.
- iPhone 16 में सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश, 2,000 निट्स तक की चमक है. जिससे कड़ी धूप में भी देखने में मदद मिलेगी.
- कस्टमाइजेबल एक्शन बटन (Customisable Action Button)
- विजुअल इंटेलिजेंस फीचर्स (Visual Intelligence Features)
AI शानदार फीचर्स
iPhone 16 सीरीज के फोन में Apple Intelligence दिया गया है. जो एक तरह से पर्सनल एडवांस्ड AI ऐसिस्टेंट का काम करेगा. कंपनी में नए iPhone में कई फीचर्स को इंटीग्रेट किया है. गैलरी, ईमेल और चैट मैसेज के लिए इसमें Apple Intelligence का यूज कर सकेंगे. Apple Intelligence को कंपनी ने Siri में इंटीग्रेट कर दिया है. होम पेज पर ही सिरी के साथ कम्यूनिकेट भी कर पाएंगे.
Apple Watch Ultra 2, now available in Satin Black! You can order today and available on September 20! #AppleEvent pic.twitter.com/OS9EwiIf5V
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
एपल वॉच सीरीज 10 का रेट
apple watch series 10 को लॉन्च कर दिया है. इस नई वॉच की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (लगभग 33,500 रुपये) है. इसके एक मॉडल की कीमत 499 डॉलर (करीब 41,900 रुपये) है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
iPhone 16 लॉन्च, Apple Watch Series 10 से भी उठा पर्दा, जानें इसके रेट और फीचर्स