Apple का iPhone 16 आज लॉन्च होने वाला है. इसमें iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ Apple Watch Series 10, Apple AirPods 4 और कई डिवाइस भी लॉन्च होंगे. एप्पल ने अपने इस मेगा टेग इवेंट को Glowtime नाम दिया है. इश इवेंट में Apple अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट - iOS 18, iPadOS 18, tvOS 18, watchOS 11, visionOS 2 और macOS Sequoia की रिलीज डेट भी बताने वाला है.
यहां कर सकते हैं Live Stream
iPhone 16 का लॉन्च इवेंट भारत में रात 10:30 बजे होगा. ये इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया में होने वाला है. आप इस इवेंट को Apple की वेबसाइट, Apple TV ऐप पर और Apple के YouTube चैनल पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-WhatsApp से भेज पाएंगे दूसरे ऐप पर मैसेज, कर सकेंगे कॉलिंग, जानें क्या है बड़ा अपडेट
कितनी होगी कीमत
जानकारी के अनुसार, आईफोन 16 सीरीज में चार मॉडल्स हैं. iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max. बता दें, iPhone 16 बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर हो सकती है. इसका मतलब है कि फोन की कीमत भारत में करीब 66,300 रुपये हो सकती है. वही, iPhone 16 Plus की कीमत 74,600 रुपये हो सकती है.
प्रो मॉडल की बात करें तो iPhone 16 Pro की कीमत भारत में करीब 91,200 रुपये तक हो सकती है. वहीं, टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की का प्राइज 99,500 रुपये हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Apple Event: आज लॉन्च होगी iPhone 16 और 16 Pro सीरीज, कितनी होगी कीमत? यहां देखें Live Streaming