डीएनए हिंदी: iPhone 15 का इंतजार शुरू हो गया है. इस बीच अब 2023 मे लॉन्च होने वाले iPhone 15 की तस्वीरें लीक होने लगी हैं. इस बीच अब फोन की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं. खास बात यह है कि इस बार चार्जिंग के लिए लोगों पुराने चार्जर से छुटकारा मिलने वाला है. लीक तस्वीर में सामने आया है कि फोन में USB-C पोर्ट मिल सकता है.
दरअसल, iPhone 15 के साथ Apple iPhone 15 Pro की छवि ऑनलाइन लीक हो गई है, MacRumors ने एक तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर में कथित Apple iPhone 15 Pro के फ्रेम को USB-C पोर्ट के साथ दिखाया गया है. Apple iPhone में लंबे समय से USB-C पोर्ट का इंतजार है. यूरोपियन यूनियन और भारत के नए नियमों के बाद, टेक दिग्गज को यूनिवर्सल पोर्ट को स्वीकार करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
That’s cute.
— Unknownz21 🌈 (@URedditor) February 16, 2023
Anyway, here’s an actual close up of the USB-C port on the iPhone 15 Pro. No imagination or rendering required. https://t.co/vMyQPzeNws pic.twitter.com/LtF3se6MjL
मात्र 1.78 लाख में खरीदें Maruti की यह धांसू कार, जानें क्या है ऑफर
बता दें कि ई वेस्ट को खत्म करने के लिए ईयू ने कानून पारित किया था. नए कानून के अनुसार 2024 में या उसके बाद लॉन्च होने वाले Apple iPhone मॉडल में USB-C पोर्ट होना चाहिए और Apple iPhone 15 Pro की लीक हुई इमेज से पता चलता है कि ब्रांड इस साल ही बदलाव कर रहा है जो कि यूजर्स के लिए काफी अच्छी बात हो सकती है.
USB-C पोर्ट के अलावा Apple iPhone 15 Pro की लीक हुई इमेज में किनारों कर्व डिस्प्ले दिख रहा है. लीक्ड इमेज बताती हैं कि Apple स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम सामग्री का उपयोग कर सकता है. माना जा रहा है कि इन डिवाइस में पतले बेज़ल और बड़े कैमरा लेंस होंगे.
अब UPI के जरिए HDFC क्रेडिट कार्ड से करें पेमेंट, जानें भुगतान करने का स्टेप-बाई-स्टेप प्रॉसेस
माना जा रहा है कि इस बार फोन के चार मॉडल पेश किए जाएंगे लेकिन खास बात यह है कि हायर मॉडल्स में ही यूएसबी टाइप सी के जरिए डाटा ट्रांसफर हाईस्पीड तरीके से होगा. अन्य सभी मॉडल्स में डाटा ट्रांसफर यूएसबी 2.1 के जरिए ही होगा जो कि सामान्य स्पीड का ही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
iPhone 15 का डिजाइन हो गया लीक, चार्जिंग के लिए अब फोन में होगा Type C पोर्ट