डीएनए हिंदीः Apple iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने से पहले ही इसके कई फीचर्स लीक हो गए हैं. अब इस फोन के कीमत का खुलासा हो गया है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 और iPhone 15 Pro के कीमत में भारी अंतर हो सकता है. रिपोर्ट में ट्विटर पर मौजूद एक अज्ञात सूत्र का हवाला दिया गया है जिसके अनुसार Apple इस साल के iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत में बढ़ोतरी कर सकता है जिससे iPhone 15 और iPhone 15 Plus के के कीमत में अंतर और बढ़ जाएगा.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत iPhone 15 से 300 डॉलर ज्यादा हो सकती है. इससे पहले खबर आई थी कि iPhone 15 की कीमत कम हो सकती है. लेकिन, फोर्ब्स की रिपोर्ट कहती है इसकी कीमत और अधिक होने की संभावना है और इस बात की पुष्टि लीकर्स ने की है.
ये हो सकती है iPhone 15 की शुरुआती कीमत
इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि iPhone 15 के कीमत की शुरुआत 799 डॉलर से हो सकती है.वहीं iPhone 15 Plus के कीमत की शुरुआत 899 डॉलर से होगी. इसके अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Ultra के कीमत की शुरुआत क्रमशः 1099 और 1199 डॉलर से होगी.
ये भी पढ़ेंः आ गया गजब का फीचर, WhatsApp पर बेकार क्वालिटी के फोटो भेजने का झंझट होगा खत्म
iPhone 15 सीरीज का डिजाइन भी हुआ लीक
iPhone 15 सीरीज के कीमत का खुलासा होने के साथ-साथ इसका डिजाइन भी लीक हो गया है. लीकस्टर ShrimpApplePro का दावा है कि iphone 15 सीरीज में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके अनुसार iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में कर्व्ड एज देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा iPhone 15 में पिछला डिजाइन ही होगा, यानी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. iPhone 15 और iPhone 15 Pro में 6.1-इंच का डिस्प्ले और प्लस और प्रो मैक्स में 6.7-इंच का दिया जा सकता है.हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ेंः Vodafone Idea के 100 रुपये से कम के 9 प्लांस जिसमें फ्री में मिलेगा डेटा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डिजाइन से लेकर कीमत तक सबकुछ हुआ लीक, जानें Apple iPhone 15 में क्या होगा खास