डीएनए हिंदीः Apple Diwali Offer अब लाइव है. क्यूपर्टिनो स्थित कंपनी ने सभी प्रोडक्ट्स पर स्पेशल दीवाली ऑफर की घोषणा की है. आईफोन निर्माता एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card) और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड (American Express Card) का उपयोग करके खरीदे गए सभी प्रोडक्ट्स पर 7,000 रुपये तक की तत्काल छूट दे रहा है. यह ऑफर तभी लागू होगा जब आप एक या उससे ज्यादा के प्रोडक्ट्स की खरीदारी करते हैं, जिनकी वैल्यू 41,900 रुपये या उससे ज्यादा है. इस ऑफर के तहत यूजर्स ईएमआई ऑप्शन का भी चूज कर सकते हैं. वे तीन या छह महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं. इसके अलावा मौजूदा आईफोन यूजर्स को अपने मौजूदा डिवाइस को एक्सचेंज करने पर तुरंत क्रेडिट मिलेगा.
इस ऑफर के बाद कितनी हो जाएगी आईफोन की कीमत
- एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स : 58,730 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 13 प्रो : 55,535 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 13 : 41,600 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 13 मिनी : 36,580 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स : 44,500 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 12 प्रो : 41,500 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 12 : 31,130 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 12 मिनी : 22,500 रुपये तक
- एप्पल आईफोन एसई (दूसरी पीढ़ी): 12,000 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 11 प्रो मैक्स : 34,000 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 11 प्रो : 31,500 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 11 : 22,570 रुपये तक
- एप्पल आईफोन एक्सएस मैक्स : 22,510 रुपये तक
- एप्पल आईफोन XS : 19,540 रुपये तक
- एप्पल आईफोन एक्सआर : 14,800 रुपये तक
- एप्पल आईफोन एक्स : 14,820 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 8 प्लस : 12000 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 8 : 10,260 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 7 प्लस : 9,060 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 7 : 7,530 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 6एस प्लस : 5,705 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 6एस : 4,720 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 6 प्लस : 4,500 रुपये तक
- एप्पल आईफोन 6 : 3,965 रुपये तक
- एप्पल आईफोन एसई (पहली पीढ़ी): 2,810 रुपये तक
जल्द आपके हाथों में आएगा मेड इन इंडिया iPhone 14, भारत में यहां शुरू हुई मैन्युफैक्चरिंग
एप्पल दिवाली ऑफर के तहत सभी उत्पादों की मुफ्त डिलीवरी दे रही है. उपयोगकर्ता चुनिंदा एप्पल प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज़ को खूबसूरत गिफ्ट बॉक्स में भी भेज सकते हैं. मैक यूजर्स अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने मैक को मेमोरी, अतिरिक्त स्टोरेज या एक अतिरिक्त शक्तिशाली ग्राफिक्स कार्ड के साथ अनुकूलित भी कर सकते हैं. प्पल दिवाली ऑफ़र में एचडीएफसी बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर 7,000 रुपये तक की तत्काल छूट शामिल है. चेकआउट के समय बस अपने पात्र कार्ड से विवरण दर्ज करें और छूट अपने आप लागू हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Apple Diwali Offer: आईफोन समेत सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 7 हजार की छूट