डीएनए हिंदीः आज के समय में स्मार्टफोन्स हमारी जिंदगी का ऐसा हिस्सा बन गए हैं कि इनके बिना किसी भी काम को पूरा करना असंभव सा हो जाता है. ये स्मार्टफोन्स ही हैं जिसके कारण हमारे जीवन में काफी बदलाव आए हैं. लेकिन जहां एक और ये हमारे हेल्पिंग हैंड के तौर पर काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इनकी लत हमारे फिजिकल और मेंटल दोनों हेल्थ को प्रभावित कर रहे हैं. यही कारण है कि लोग एक बार फिर स्मार्टफोन से हटकर डंबफोन यानी फीचर फोन की तरफ रुख कर रहे हैं.

बेहतरीन फीचर्स वाले इन समार्टफोन्स के कारण लोग इनका जितना इस्तेमाल करते हैं उतना ही इनके बिना जीना मुश्किल हो जाता है. अगर अभी की बात करें तो ये फोन जरूरत से ज्यादा लोगों की लत बनते जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक हर व्यक्ति अपने जीवन के चार साल पूरी तरह से अपने फोन का इस्तेमाल करने में बिताता है. स्मार्टफोन के बढ़ते लत के कारण लोग अब इससे छुटकारा पाना चाहते हैं और इस लिए डंब फोन की तरफ वापसी कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर डंबफोन क्या है और इसकी खासियत क्या है जिसके कारण लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

क्या होते हैं डंबफोन

डंबफोन असल में ऐसे फीचर फोन्स को ही कहा जाता है जिसमें आपको बस कॉलिंग और SMS करने की सुविधा मिलेगी. इसमें स्मार्टफोन्स की तरह आपको ढेरों फीचर्स नहीं मिलेंगे. इसमें ब्लैक-एंड-व्हाइट स्क्रीन मिलती है और इस फोन की मदद से आप केवल फोन कॉल और मैसेज सेंड और रिसीव कर सकते हैं. इसके अलावा डंबफोन में फोटोग्राफी के लिए बेसिक कैमरा मिलता और मनोरंजन के लिए एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं. ऐसे फोन का इस्तेमाल एंड्रॉयड के आने से पहले किया जाता था लेकिन अब एक बार फिर डिजिटल क्लीनिंग के लिए लोग इस ओर वापसी कर रहे हैं. यह फोन सिर्फ 2जी नेटवर्क पर काम करता है.

भारत में 35 करोड़ लोग करते हैं डंबफोन का इस्तेमाल

अगर आंकड़ों की बात की जाए तो 2018 से 2021 के बीच गूगल पर डंबफोन के सर्च में 89 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिटेन में हर 10 में से 1 शख्स डंबफोन का इस्तेमाल करता है. वहीं अगर भारत की बात की जाए तो देश भर में 120 करोड़ लोगों के पास मोबाइल फोन है और अगर डंबफोन की बात करें तो 35 करोड़ लोग डंब फोन का इस्तेमाल करते हैं. अब सवाल यह उठता है कि लोग बेहतरीन फीचर्स वाले फोन छोड़कर डंब फोन का इस्तेमाल क्यूं कर रहे हैं. 

डंबफोन की तरफ क्यूं जा रहे हैं लोग

स्मार्टफोन्स के आने के बाद से ही लोग तेजी से इसकी तरफ आकर्षित हुए और इसके यूसेज को देखते हुए इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया लेकिन अब उनका ज्यादा समय स्मार्टफोन्स पर बीत रहा है. दुनियाभर में हुई कई रिसर्च से इस बात का पता चला है कि स्मार्टफोन्स हमारे याददाश्त पर बुरा असर डाल रहे हैं और इससे निगेटिविटी भी बढ़ रही है. इसके अलावा स्मार्टफोन से धोखाधड़ी, साइबर क्राइम और डेटा चोरी के मामले भी बढ़ रहे हैं. इन्हीं सब चीजों के कारण है कि लोग एक बार फिर डंब फोन की तरफ वापसी कर रहे हैं. ज्यादा फीचर्स न होने के कारण इन्हें हैक करना भी मुश्किल है. इसके अलावा इसकी दूसरी बड़ी वजह है इस फोन का बेहद सस्ता होना जिसमें आप मात्र 1500 से 3000 रुपये के बीच में एक बेहतरीन फोन पा सकते हैं. ये स्मार्टफोन के मुकाबले बेहद मजबूत और टिकाऊ भी होते हैं और इन्हें लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Android and iphones users are switching to Dumbphone know reason why 35 crore indians using this
Short Title
बेहतरीन फीचर्स वाले Android स्मार्टफोन्स और iPhone छोड़ 'डंबफोन' के दीवाने हुए ल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DumbPhone
Caption

DumbPhone

Date updated
Date published
Home Title

बेहतरीन फीचर्स वाले Android और iPhone छोड़ 'डंबफोन' के दीवाने हुए 35 करोड़ लोग