Anand Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने हाल ही में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (EV) को लॉन्च किया है, जिनकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी. इन गाड़ियों के लॉन्च के बाद जहां एक ओर कंपनी की तारीफ हो रही है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इनकी डिजाइन और सर्विस को लेकर सवाल उठाए हैं. इसी बीच, महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इन आलोचनाओं का बेहद करारा जवाब दिया है.

यूजर ने महिंद्रा की कारों और सर्विस पर उठाए सवाल
दरअसल, सुशांत नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी की. उन्होंने लिखा कि महिंद्रा को अपनी मौजूदा कारों, सर्विस सेंटर, स्पेयर पार्ट्स की समस्याओं और कर्मचारियों के व्यवहार पर पहले ध्यान देना चाहिए. सुशांत ने कहा,'आपका हर प्रोडक्ट उन लोगों के लिए है जो स्टडी और रिसर्च नहीं करते. उन्होंने आगे कह कि मीडिया में आपकी कारों को लेकर शिकायतों की भरमार है. इसके अलावा, उन्होंने महिंद्रा की डिजाइन पर भी तीखा हमला किया. उनका कहना था कि महिंद्रा की कारों का लुक हुंडई के मुकाबले कहीं नहीं टिकता. साथ ही, बी6ई मॉडल की डिजाइन को लेकर भी उन्होंने आलोचना की और उसे अजूबा और गोबर जैसा बताया. 

आनंद महिंद्रा का करारा जवाब
आनंद महिंद्रा ने इस आलोचना का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, आप सही कह रहे हैं, सुशांत हमें अभी बहुत आगे जाना है. लेकिन आप यह सोचिए कि हम कितनी दूर आ चुके हैं. जब मैं महिंद्रा से जुड़ा था, उस समय देश में इकोनॉमी के दरवाजे नए खुले थे. एक ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म ने मुझे सलाह दी थी कि हम विदेशी ब्रांड्स से मुकाबला नहीं कर सकते और कारों का बिजनेस हमें छोड़ देना चाहिए. आनंद महिंद्रा ने आगे कहा, 'लेकिन 30 साल बाद, हम आज भी मार्केट में हैं और बेहतरीन प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं. हर आलोचना को हमने अपनी सफलता के लिए प्रेरणा के रूप में लिया है और उसी मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं. हमारी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है और निरंतर सुधार ही हमारी नीति रहेगी. 


यह भी पढ़ें: GST कलेक्शन से सरकार का भरा खजाना, जानें नवंबर में कितनी हुई कमाई


 

महिंद्रा की सफलता की राह
आनंद महिंद्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी यात्रा में कई मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन हर कठिनाई को एक सीख और सुधार के अवसर के रूप में लिया है. उनका मानना है कि आलोचनाएं केवल विकास की दिशा में एक कदम और बढ़ने का मौका देती हैं। उन्होंने कहा, 'हमने नकारात्मकता को अपनी प्रेरणा बनाई है और यही हमें आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करता है. हम अभी भी सुधार की दिशा में काम कर रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
anand mahindra sharp reply to social media x users after comment on newly launched two new ev suv cars
Short Title
'हमें अभी बहुत दूर जाना है', महिंद्रा की नई SUV को गोबर कहने पर Anand Mahindra न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anand Mahindra
Caption

Anand Mahindra

Date updated
Date published
Home Title

'हमें अभी बहुत दूर जाना है', महिंद्रा की नई SUV को गोबर कहने पर Anand Mahindra ने दिया करारा जवाब

Word Count
547
Author Type
Author