डीएनए हिंदी: 4G के बाद देश अब 5G नेटवर्क (5G Network) का इंतजार कर रहा है. इस संबंध में अब स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है और प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के बीच 5G स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) का बंटवारा हो चुका है. इसके चलते लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर 5G की शुरुआत कब होगी. वहीं 5G स्पेक्ट्रम हासिल करने में प्रमुख रही भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने ऐलान किया है कंपनी इस महीने यानी अगस्त में 5G नेटवर्क की शुरुआत कर देगी जो कि लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.
दरअसल, एयरटेल ने ऐलान किया है कि इसी अगस्त 2022 में ही देश में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए उसने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क समझौतों पर साइन किए है. इसको लेकर एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5G सेवाओं को शुरू करेगी. हमारे नेटवर्क समझौतों को अंतिम रूप दे दिया गया है और एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को 5G कनेक्टिविटी का पूरा लाभ देने के लिए दुनिया भर के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगी."
IPhone 14 लॉन्च से पहले 19 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है iPhone 13, जानें कीमत के साथ पूरी डिटेल
नीलामी के तुरंत बाद करार
गौरतलब है कि 5G कनेक्टिविटी और देशभर में अपनी सर्विसेज के प्रबंधन के लिए एयरटेल पहले से एरिक्सन और नोकिया के साथ साझेदारी कर रही है जबकि सैमसंग के साथ पार्टनरशिप इस साल से शुरू होगी. यह 5G पार्टनरशिप देश में स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद हुई है जिसमें एयरटेल ने 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी में 1,9867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई और उन्हें हासिल किया है.
5G Rollout: सरकार का दावा, इस मामले में दुनिया का पहला देश बनेगा भारत
साकार होगा भारत का डिजिटल
वहीं समझौते के बारे में एरिक्सन के प्रेसिडेंट और सीईओ, बोरजे एकहोम ने कहा है कि हम भारत में 5G सेवा के शुरू होने के साथ एयरटेल का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. हम एयरटेल को भारतीय उपभोक्ताओं और उद्यमों को 5G का पूरा लाभ देने में मदद करेंगे. 5G भारत को उसके डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने और देश के विकास को बढ़ावा देने में सक्षम बनाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इसी महीने से Airtel शुरू करेगा 5G Services, दिग्गज कंपनियों से करार के बाद किया बड़ा ऐलान