डीएनए हिंदी: भारत में 5G नेटवर्क के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा चुकी है. दिग्गज कंपनियां रिलायंस जियो से लेकर भारती एयरटेल सभी ने यह कहा है कि जल्द ही भारत में 5G Network लॉन्च होगा. एक तरफ जहां भारतीय टेलीकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है तो वहीं साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी 6G लेकर आ गई है और इसे कई शहरों में परीक्षण भी शुरू कर दिया है जो कि एक दिलचस्प है.
दरअसल साइथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी LG ने कई देशों में 6G की सफल टेस्टिंग कर ली है. कंपनी ने 320 मीटर की दूरी पर 155 से 175 गीगाहर्ट्ज (Ghz) की फ्रीक्वेंसी रेंज में 6G टेराहर्ट्ज (THz) डेटा के वायरलेस ट्रांसमिशन और रिसेप्शन का परीक्षण किया था और यह सफल रहा है.
Realme ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश
LG ने अपने इस परीक्षण को लेकर जानकारी भी दी है. कंपनी ने बताया है कि टेस्टिंग 7 सितंबर को बर्लिन, जर्मनी में फ्रौनहोफर हेनरिक हर्ट्ज इंस्टीट्यूट में आयोजित की गई थी. LG का कहना है कि यह इनडोर और आउटडोर दोनों शहरी परिवेशों में 6G THz के व्यावसायीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि शहरी मैक्रो सेल के लिए बेस स्टेशनों का रेफ्रेंस सेल कवरेज लगभग 250 मीटर है.
Flipkart Sale: iPhone 13 में देखने को मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी छूट, पढ़ें डिटेल
LG Electronics के सीटीओ और कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ किम ब्योंग-हून ने कंपनी की इस सफलता को लेकर कहा, "हमारे लेटेस्ट डेमो की सफलता के साथ, हम इनडोर और आउटडोर दोनों शहरी क्षेत्रों में 1 टेराबिट (टीबी) प्रति सेकंड की 6G स्पीड को साकार करने के करीब एक कदम आगे हैं." LG के अनुसार हाल के डेमो में इस्तेमाल किए गए मल्टी-चैनल एम्पलीफायर का आउटपुट 20dBm से अधिक है जो LG और Fraunhofer HHI और IAF द्वारा उपयोग किए गए तुलना में 5dBm से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
क्या आपने कभी सोचा है कि PM Narendra Modi किस फोन का करते हैं इस्तेमाल? जानें यहां
भारत की बात करें तो यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 5G नेटवर्क 2024-25 तक सभी इलाकों में पहुंचेगा. इसके बाद सरकार 6G की ओर कदम बढ़ाएगी. यह माना जा रहा है कि भारत में करीब 2030 तक 6G नेटवर्क देखने को मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत में अभी तक नहीं आया 5G लेकिन विदेशों में होने लगी 6G की टेस्टिंग