डीएनए हिंदी: देश में 5G नेटवर्क (5G Network) को लेकर काफी तेजी के साथ काम चल रहा है और संभावनाएं हैं कि इस वर्ष के अंत तक लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 5G Network की सुविधाएं दी जाने लगेंगी. वहीं अहम बात यह है कि केंद्र सरकार 5G के बाद 6G Network पर काम करना शुरू कर चुकी है. इसके लिए एक प्लान भी तैयार किया जा रहा है.

दरअसल, सोमवार को राज्यमंत्री देवसिंह चौहान इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन रिजनल स्टैंडर्डाइजेशन फोर्म के एक उद्घाटन समारोह में पहुंचे. यहां देवसिंह चौहान ने बताया कि इस साल के अंत तक 5G सर्विसेस के लिए स्वदेशी 5G टेलीकॉम गियर भी उपलब्ध होंगे. वहीं उन्होंने 6G की जिक्र भी किया.

WhatsApp: जल्द ही! आप अपना नंबर ग्रुप्स से छिपा सकते हैं, जानें पूरी जानकारी

शुरू हुई 6G की तैयारी

केंद्रीय मंत्री चौहान ने बताया, "लगभग एक महीने में 5G मोबाइल सर्विसेस देश में रोलआउट हो जाएंगी, जो हर सेक्टर विकास के प्रभाव को बढ़ा देंगी. इसके साथ ही एक 6G टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप भी सेटअप किया गया है, जो स्वदेशी 6G डेवलप करने पर काम करेगा."

गौरतलब है कि 6G Network की लॉन्चिंग को लेकर सरकार देरी नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि इस पर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. 6G नेटवर्क पर यूजर्स को 5G Network के मुकाबले अलग अनुभव मिलेगा. दूरसंचार विभाग का कहना है कि 5G सर्विसेस शुरू होने से 4G की तुलना में 10 गुना तेजी स्पीड मिलेगी. इससे कंटेंट जल्द डाउनलोड होगा। वहीं नेटवर्क क्वालिटी भी बेहतर होगी.

50 MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Motorola का ये बजट स्मार्टफोन, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग!

जल्द शुरू होगा 5G रोलआउट

5G Rollout की बात करे तो इस साल के अंत तक हमें देश में विकसित और मैन्युफैक्चर हुए 5G स्टैक्स (5G Network) देखने को मिल सकते हैं. हाल में ही 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी है. सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये की नीलामी की है. आपको बता दें कि इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने लगाई है. जियो ने 88,078 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीदे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
6G Network India after 5G government making preparations
Short Title
5G के बाद शुरू हो गई 6G की प्लानिंग, सरकार कर रही है ये तैयारियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
6G Network India after 5G government making preparations
Date updated
Date published
Home Title

5G के बाद शुरू हो गई 6G की प्लानिंग, सरकार कर रही है ये तैयारियां