डीएनए हिंदी: वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) का आंकड़ें सामने आ गए हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के सितंबर के मुकाबले पैसेंजर व्हीकल की सेल (Passenger Vehicles Sales) में इस साल सितंबर महीने में 92 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. खास बात तो ये है कि इस साल सितंबर के महीने में जितनी भी गाड़ियों जिसमें कार, स्कूटर और मोटरसाइकिल भी शामिल है कुल बिक्री को प्रति मिनट के हिसाब से देखें तो प्रति मिनट की सेल 140 है. आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में देश में व्हीकल की डिमांड में इजाफा देखने को मिला है.
सितंबर महीने में पैसेंजर्स व्हीकल में 92 फीसदी का इजाफा
त्योहारों के दौरान मांग में मजबूती के चलते देश में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 92 प्रतिशत बढ़कर 3,07,389 इकाई पर पहुंच गयी. वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में मजबूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है. सितंबर 2021 में 1,60,212 यात्री वाहनों की डीलरों को आपूर्ति करायी गयी थी.
भारत में पहली बार Google Pixel 7, Pixel 7 Pro की सेल शुरू, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
दोपहिया वाहनों की बिक्री में 13 फीसदी की बढ़ोतरी
सियाम के आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी सितंबर, 2022 में 13 प्रतिशत बढ़कर 17,35,199 इकाई हो गई. सितंबर 2021 में यह 15,37,604 इकाई रही थी. वहीं इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 11,14,667 इकाई हो गई. एक साल पहले समान अवधि में यह 9,48,161 इकाई थी. पिछले महीने स्कूटर की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 5,72,919 इकाई रही, जो एक साल पहले 5,27,779 इकाई थी.
देश की इकोनॉमी रफ्तार देगी 'फ्रेट वंदे भारत ट्रेन', जानें क्या होगी खासियत
चालू वित्त वर्ष में 38 फीसदी की तेजी
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पीवी की बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 10,26,309 इकाई पर पहुंच गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 7,41,442 इकाई थी. सभी श्रेणियों में कुल बिक्री बढ़कर 60,52,628 इकाई हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 51,15,112 इकाई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सितंबर में हरेक मिनट बिकीं 140 व्हीकल, पीवी सेल में पिछले साल के मुकाबले 92 फीसदी का उछाल