डीएनए हिंदी: कभी-कभी लोग मुश्किल परिस्थितियों में फंस जाते हैं और उन्हें आपातकालीन स्थिति में आर्थिक मदद की आवश्यकता है. ऐसे में यदि आप भी ऐसी ही परिस्थिति फंस गए तो आप आसानी से लोन ले सकेंगे. खास बात यह है कि आप मात्र आधार कार्ड (Aadhaar Card) की मदद से ही 10 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं. आज हम आपको आधार कार्ड की इस ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं.
दरअसल, जब भी आप किसी बैंक या किसी अन्य संस्था के पास लोन लेने के लिए जाते हैं तो वह आपसे KYC के लिए कहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले Aadhaar Card ही मांगा जाता है. इसके साथ आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डाटा भी रहता है जिससे आपकी सारी डिटेल एक झटके में ही पता लग जाती है. आधार कार्ड की मदद से लोन लेने के लिए आपको PAN Card की भी जरूरत होती है.
Apple Watch Ultra की घोषणा, जानें की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
KYC Verification से मिलेगा पर्सनल लोन
इसके लिए एक बार KYC Verification होने के बाद आप लोन ले सकते हैं. आमतौर पर आधार की मदद से पर्सनल लोन ही दिया जाता है. आधार कार्ड में किसी भी व्यक्ति की पर्सनल डिटेल शामिल होती हैं। बैंक के कर्मचारी इससे KYC Verification करते हैं. इसके बाद आपको किसी फिजिकल डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं होती है और लोन भी आसानी से मिल जाता है.
PAN Card के बिना भी मिलेगा लोन
जानकारी के मुताबिक NBFC और बैंक से लोन अप्लाई करने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड की ही जरूरत होती है. PAN Card नहीं होने की स्थिति में भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके साथ ही आप Voter ID Card, Salary Slip, Passport भी दे सकते हो.
Apple Watch Series 8 : प्रेग्नेंसी से लेकर एक्सीडेंट की जानकारी तक जानें क्या मिलेगा अपडेट
इसके अलावा एक बार लोन पास होने के बाद 2-3 दिन के अंदर लोन अमाउंट आपके अकाउंट में पहुंच सकता है. ये सभी चीजें आपकी फाइल पर भी डिपेंट करती हैं. अहम बात यह है कि बैंकों की पॉलिसी अलग होती हैं इसलिए आपको बैंकों की सभी पॉलिसी का भी पालन करना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Aadhaar Card की मदद से ही मिल जाएगा 10 लाख का लोन! जानिए कैसे करें अप्लाई