डीएनए हिंदी: iPhone 14 को आईफोन 13 की तुलना में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार ऐप्पल एलजी इनोटेक फ्रंट कैमरे पर तीन गुना ज्यादा खर्च करने को तैयार है. यदि आप भी सेल्फी के शौकीन हैं और आपकी पसंद iPhone है, तो आपको यह फोन पसंद आएगा जिस पर Apple कथित तौर पर योजना बना रहा है. iPhone 14 के अपग्रेड में सेल्फी कैमरा को अपग्रेड करने की अफवाह तेज है.
नेक्स्ट-जेनरेशन के iPhone को बेहतर बनाने के लिए Apple LG Innotek के अधिक महंगे फ्रंट-फेसिंग कैमरों को खरीद सकता है. उसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस फोन की कीमत Apple से तीन गुना ज्यादा होगी. इन अफवाहों पर विश्वास किया जाए तो iPhone 14, iPhone 13 की तुलना में बेहतर सेल्फी कैमरे का अनुभव देगा.
5G Network से बच सकता है आपका लगभग एक दिन, India बस कुछ कदम दूर
iPhone 14 में हो सकता है बेहतर सेल्फी कैमरा
iPhone 13 के फ्रंट कैमरे को मुख्य रूप से जापानी कंपनी शार्प और चीनी कंपनी द्वारा लिया गया था और इसे कम लागत वाले पुर्जे के तौर पर देखा गया था. एलजी इनोटेक कैमरे, जिनकी कीमत अधिक है, उन्हें पिछले साल रियर कैमरों के रूप में उपयोग किया गया था. Apple iPhone 14 के लिए iPhone सेल्फी कैमरा का बजट इसलिए भी बढ़ाने जा रहा है क्योंकि यह ऑटोफोकस जैसी आधुनिक से लैस है. देखा जाए तो LG Innotek ने अपने फ्रंट कैमरे की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है.
इस डील से LG Innotek को काफी फायदा होगा क्योंकि यह फ्रंट कैमरा का प्रमुख सप्लायर बन गया है. कंपनी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानि OIS, कैमरा सर्किट बोर्ड्स और ड्राइव्स जैसे कुछ प्रमुख ऑप्टिकल कंपोनेंट्स का भी निर्माता है.
यूजर्स के लिए ऑटोफोकस वाला बेहतर सेल्फी कैमरा गेम चेंजर साबित हो सकता है. iPhone के सभी डिवाइस के रियर कैमरों की शानदार फंक्शनिंग के लिए प्रशंसा की गई है इसलिए Apple कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. फिलहाल के लिए सिर्फ अफवाहें हैं. आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है.
इस साल आएगी Electronic Cars की बहार, सिंगल चार्ज में मिलेगी बेहतर स्पीड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
iPhone 14 पर सामने आया नया अपडेट, Rare camera की गुणवत्ता में हो सकता है बड़ा सुधार