डीएनए हिंदीः गर्मी के मौसम में लोग घरों में एसी या कूलर का इस्तेमाल करते हैं. Air Conditioner के इस्तेमाल से गर्मी से तो राहत मिलती है, लेकिन बिजली बिल (Electricity Bill) में तेजी से बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसा होने से आपका महीने का बजट (Monthly Budget) भी चरमरा सकता है और आपके जेब पर महंगाई का हथौड़ा पड़ सकता है. लेकिन घबराइए नहीं, कुछ आसान उपायों को ध्यान रखने से आप इस समस्या से बच सकते हैं और जेब पर पड़ रहे भार को कम कर सकते हैं.

सही टेम्परेचर बचा सकता है बिजली

कई लोग  AC का तापमान 16 डिग्री रखना पसंद करते हैं, लेकिन यह सही नहीं है. ऐसा करने से आप कई प्रकार की बीमारियों को अपने पास बुला सकते हैं. एक शोध के अनुसार मानव शरीर के लिए सामान्य तापमान 24 डिग्री है. इससे आपका बिजली बिल भी काम आएगा.

समय पर सर्विस करवाना होता है फायदेमंद

सभी इलेक्ट्रिक अपलायन्स की तरह AC को भी सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है. समय-समय पर सर्विसिंग से यह बिना कि समस्या के आपको ठंडक पहुंचाएगा. इससे बिजली बिल भी कम आने की संभावना भी बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: 6 Airbags की प्रीमियम सिक्योरिटी के बावजूद सस्ती हैं ये कारें, सुरक्षा से नहीं किया कोई समझौता

AC इस्तेमाल करते समय टाइमर लगाएं

AC को पूरी रात इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, आप टाइमर का इस्तेमाल करके एक निर्धारित समय तक इसका उपयोग कर सकते हैं. ऐसा करने से बिजली की भी बचत होगी और आपका बिल भी कम आएगा.

पावर ऑफ जरूर करें 

अधिकतर लोग पावर ऑफ करने के बजाय रिमोर्ट से AC बंद कर देते हैं, जिससे बिजली खपत लगातार होती रहती है और बिल में भी बढ़ोतरी बनी रहती है. इससे बचने के लिए किसी भी इलेक्ट्रिक अपलायन्स का पावर ऑफ जरूर करें और अपने बिजली बिल को कम करें.

यह भी पढ़ें: Indian Army में मारुति जिप्सी की जगह ले सकती हैं ये 5 पावरफुल SUV कारें, जानिए क्या हैं इनकी खासियतें

खिड़की दरवाजों को रखें बंद

एयर कन्डिशन को चलाने का तब तक फायदा नहीं जब तक आपके खिड़की और दरवाजे खुले हुए हैं. इससे न तो रूम में ठंडक आएगी और आपके बिल में भी बढ़ोतरी होती रहेगी. इसलिए इससे बचने के लिए खिड़की दरवाजों को ध्यान से बंद करके रखें.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
how can we get rid of more electricity bill due to AC adopt these method to get relief
Short Title
AC की वजह से आए भारी भरकम बिल से कैसे पाएं छुटकारा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Electricity Bill, बिजली का बिल, Air Conditioner, बिजली का बिल कैसे कम करें, how to reduce electricity bill, एयर कंडीशनर, गर्मी में बिजली बिल, electricity bill in summer
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published