डीएनए हिंदीः आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल ना करता हो. हालांकि ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें व्हाट्सएप वेब के बारे में नहीं पता होगा. व्हाट्सएप वेब का मतलब है अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर भी आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं. व्हाट्सएप इसकी सुविधा देता है इसके लिए अपने सर्च ब्राउजर पर व्हाट्सएप वेब लिखें और सर्च में आने वाले लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक क्यूआर कोड जैसा विकल्प आएगा. अब अपने मोबाइल में वॉट्सऐप ओपन करें और राइट साइड पर दी गई तीन बिंदी पर क्लिक करें और इसमें आने वाले लिंक्ड डिवाइसेज विकल्प को चुनें. आप जैसे ही इस विकल्प को चुनते हैं आपके सामने क्यूआर कोड को स्कैन करने वाला स्कैनर खुल जाता है.

यह संभव है कि स्कैनर खुलने से पहले आपसे पासवर्ड की मांग की जाए. पासवर्ड डालते ही आपके मोबाइल फोन का पासवर्ड का स्कैनर खुल जाए. इसके बाद आप अपने डेस्कटॉप पर खुले क्यूआर कोड को स्कैन करें. अब आपका व्हाट्सएप आपके डेस्कटॉप पर भी खुल जाएगा. हाल ही में व्हाट्सएप ने वेब वर्जन के लिए नया अपडेट जारी करके व्हाट्सएप वेब पर भी फोटो एडिटिंग की सुविधा दी है.

क्या है व्हाट्सएप वेब वर्जन का फोटो अपडेट

व्हाट्सएप ने अपने वेब वर्जन में डेस्कटॉप एडिटर को एड किया है. इसमें स्टीकर सजेशन और लिंक प्रीव्यू की भी सुविधा दी गई है. नए अपडेट के बाद वॉट्सऐप के वेब वर्जन पर भी चैट के दौरान स्टीकर सजेशन मिलने लगा है.

वॉट्सऐप

ऐसे कर सकते हैं फोटो एडिट

व्हाट्सएप ने अपने वेब वर्जन में वही मीडिया एडिटर एड किया है जो पहले सिर्फ मोबाइल व्हाट्सएप के लिए उपलब्ध था. इससे यूजर वेब व्हाट्सएप के जरिए भेजी जाने वाली फोटोज को भी एडिट कर सकेंगे. इसके लिए आपको चैट टैब में फोटो वाले आइकन पर क्लिक करना. किसी फोटो को सलेक्ट करना होगा. आप अब चुने हुए फोटो को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं. इसमें स्टीकर एड करना, फोटो रोटेट या क्रॉप करना, कलर और टेक्स्ट एड करना जैसे सभी विकल्प शामिल हैं. 

Url Title
Tech tips how to edit photo on whatsapp web
Short Title
Whatsapp वेब का मतलब है अपने लैपटॉप पर भी आप व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DNA whats app
Date updated
Date published