डीएनए हिंदी. किसी भी घर के लिए वाई-फाई राउटर अब एक अहम गैजेट बन चुका है. लगभग सभी घरों में अब इस तरह के राउटर मौजूद हैं. इंटरनेट के बिना ना तो स्कूल की पढ़ाई संभव है ना ही ऑफिस का काम. ऐसे में अगर राउटर होने के बाद भी सही सिग्नल ना मिले तो काम में बाधा पैदा होती है. इस बाधा से बचने के लिए जरूरी है कि आपको वाई-फाई राउटर को रखने की सही जगह पता हो. कई मामलों में आपका इंटरनेट कनेक्शन तो सही होता है लेकिन वाई-फाई राउटर गलत जगह पर रखा होता है जहां से सिग्नल आगे नहीं पहुंच पाते. चलिए जानते हैं कि कहां ये राउटर रखा जाना चाहिए और कहां-कहां पर रखने से बचना चाहिए.

सेंट्रल लोकेशन पर रखें अपना वाई-फाई राउटर
वाई-फाई राउटर सिर्फ किसी एक दिशा में सिग्नल नहीं भेजता है. राउटर से सिग्नल हर दिशा में फैलते हैं. यही वजह है कि इसे रखे जाने की जगह आपके घर का सेंटर प्वॉइंट होनी चाहिए. तभी ये सभी इस्तेमाल की जाने वाले डिवाइसेज को एक समान सिग्नल दे पाएगा. अगर आप घर के किसी कोने में इसे रखते हैं तो हर जगह सिग्नल पहंचने में दिक्कत होगी. 

सिग्नल के बीच में ना आए कोई बाधा
दीवारें या मेटल का कोई बड़ा पार्टिशन वाई-फाई सिग्नल को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचने में बाधा पैदा करता है. ये एक तरह का डेड जोन बना देता है जहां से सिग्नल आगे नहीं पहुंच पाते. वाई-फाई राउटर को हमेशा ऐसी जगह रखें जहां से कोई बड़ी मेटल की वस्तु या दीवार उसके बीच में ना आए. 

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से रखें दूर
अपने राउटर को आप टीवी, फ्रिज, ब्लूटूथ जैसी डिवाइसेज से दूर रखें. ऐसी किसी डिवाइस के पास रखा होने पर वाई-फाई की परफॉर्मेंस में बाधा पैदा हो सकती है. 

फिश टैंक और मिरर 
अगर आपके घर में कोई फिश टैंक है तो उससे अपने वाई-फाई राउटर को दूर रखें. फिश टैंक के पानी की वजह से वाई-फाई सिग्नल में बाधा होती है और ट्रांसमिशन स्लो हो जाता है. वहीं मिरर या शीशे के पास रखा होने की वजह से भी वाई-फाई का सिग्नल देर से पहुंचता है.

किसी ऊंची जगह पर रखें राउटर
वाई-फाई राउटर से सिग्नल नीचे की तरफ जाते हैं. बड़े एरिया में बेहतर सिग्नल के लिए आपको राउटर किसी ऊंची जगह पर रखना चाहिए. 


 

Url Title
right place to put wi-fi router for better signal
Short Title
किसी भी घर के लिए वाई-फाई राउटर अब एक अहम गैजेट बन चुका है.
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wi fi signal
Date updated
Date published