डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोगों को जोड़ने की बातें तो अपने कई बार सुनी है लेकिन अब यह सोशल मीडिया और इंटरनेट ही बिछड़े भी मिलने लग गए हैं. कुछ ऐसा ही वाकया आगरा और भरतपुर के बीच हुआ है जहां एक 12 साल का बच्चा जो कि परिवार से बिछड़ गया था. यह बच्चा यूट्यूब के एक कमेंट के जरिए ही वापस अपने परिवार से मिल गया

दरअसल, आगरा में शमशाबाद थाना इलाके के एक घर से नाराज होकर निकला एक किशोर रास्ता भटक गया था और भटकते हुए थाना शमशाबाद पहुंच गया. ग्रामीणों ने 12 साल के शहबाज को थाने पहुंचाया. इसके बाद किशो से पुलिस ने शहबाज से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि शहबाज का बड़ा भाई अरमान यूट्यूब चैनल चलाता है और यह यूट्यूब चैनल ही बच्चे के परिवार से मिलने का माध्यम बन गया.

इन आसान तरीकों से व्हाट्सएप पर बना सकते हैं कंयूनिटी, पढ़ें पूरी डिटेल

पुलिस ने बताया है कि  शहबाज से मिली जानकारी पर उन्होंने उसके भाई अरमान के यूट्यूब चैनल को सर्च किया. यूट्यूब चैनल पर एक मोबाइल नंबर मिला है. पुलिस नंबर मिलाया तो स्विच ऑफ था. इसके बाद पुलिस ने शहबाज के भाई की 2 दिन पहले डाली गई वीडियो पर कमेंट किया. कमेंट में लिखा, ''अरमान अपना नंबर सेंड करो, जरूरी बात करनी है, तुम्हारे भाई के बारे में बताना है.'' 

इस मुद्दे पर कमेंट पढ़ने के बाद अरमान ने जवाब दिया. थाना शमशाबाद में तैनात सिपाही से बात की. पुलिस ने अरमान को बताया कि उसका भाई थाना शमसाबाद में है. रास्ता भटकते हुए शमसाबाद पहुंच गया है. जानकारी मिलने के बाद अरमान अपने परिवार के साथ शमशाबाद थाने पहुंचा. परिजनों ने शहबाज को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया. शहबाज से मिलकर परिवार के लोग बेहद खुश हो गए है.

भतीजे से फिर दिखी चाचा की शिवपाल यादव की नाराजगी, बोले- चापलूसों से घिरे हैं अखिलेश

जानकारी के मुताबिक 12 साल का शहबाज भरतपुर का रहने वाला है और उसका परिवार मेहनत मजदूरी करता है. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के भाई अरमान की पत्नी अफसाना ने शहबाज को डांट दिया था. इस बात से नाराज होकर शहबाज ने घर छोड़ दिया और भटकता रहा और फिर पुलिस थाने पहुंच गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
YouTube comment introduced separated sonfamily read interesting anecdote
Short Title
YouTube के एक कमेंट ने बिछड़े बेटे को परिवार से मिलवाया, पढ़िए ये रोचक किस्सा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
YouTube comment introduced separated sonfamily read interesting anecdote
Date updated
Date published
Home Title

YouTube के एक कमेंट ने बिछड़े बेटे को परिवार से मिलवाया, पढ़िए ये रोचक किस्सा