डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गोंडा से गुंडागर्दी की खबर सामने आई है जहां एक युवक के साथ पहले दबंगों ने मारपीट की और फिर उसे पेशाब पीने तक के लिए मजबूर कर दिया. इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर राज्य में पुलिस के रवैए और योगी सरकार के दावों पर सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर में अपराधियों का बोलबाला देखने को मिला है. गुंडो ने फिल्मी स्टाइल में देसी पिस्टल लहराते हुए एक युवक के साथ मारपीट की और फिर उसे पेशाब पीने तक पर मजबूर कर दिया है. खास बात यह है कि इसका वीडियो भी बनाया गया. जानकारी के मुताबिक यह घटना 31 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे की है. इस दौरान गुंडों के मन में पुलिस का कोई भय नहीं दिखा.
#Gonda
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 16, 2022
दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा
दिनदहाड़े पेड़ से बांधकर की पिटाई
युवक के मुंह पर टॉयलेट भी किया @gondapolice pic.twitter.com/rgjkjb5Deo
CBI डारेक्टर ने नाम पर 79 लाख रुपये ठगने की साजिश, ऐसे हुआ खुलासा
इस मामले में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा चुका है. पुलिस ने बताया है कि वह कट्टा मिलने को लेकर युवक को जेल भेज चुकी है. पुलिस ने बताया है कि इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद ही पुलिस की सर्वेलांस टीम ने युवक के साथ मारपीट व अमानवीय कृत्य करने वाले वाले 8 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. अहम बात यह है कि पुलिस की कार्रवाई 6 दिन के बाद हुई है जिसने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गोंडा में युवक के साथ गुंडों ने की मारपीट, पेशाब पीने पर किया मजबूर, वीडियो वायरल