डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े सूबे यानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कार्यालय के पास एक सड़क धंसने के बाद लखनऊ स्मार्ट सिटी (Lucknow Smart TV) के सिस्टम की पोल खुलती नजर आ रही है और विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सड़क धंसने की यह घठना मध्य लखनऊ के कैसरबाग में हुई है. यहां रोड धंसने से करीब 8-10 फुट का चौड़ा गड्ढा हो गया था. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
मुख्य सड़क पर हादसे की संभावना को देखते हुए स्थानीय लोगों और पुलिस ने उक्त रास्ते के बगल-बगल से जाने की व्यवस्था की। बीच सड़क को फिलहाल बंद कर दिया गया. स्थानीय लोगों और प्रशासन को भी आश्चर्य इस बात से है कि अचानक इतना बड़ा गड्ढा हो कैसे गया.
और कितना विकास चाहिए ?
— Mohammad Mustafa (@Mustafa_Bolta) December 29, 2022
ये सड़क राजधानी लखनऊ की है। मुख्यमंत्री आवास से लेकर विधानसभा करीब में है
अब सोचिए https://t.co/Uqoqjoi65M pic.twitter.com/TCym6p1pNI
IAS Tina Dabi: UPSC टॉपर से शादियों तक, हमेशा चर्चा में रहने वाली खूबसूरत अफसर
बता दें कि अभी न तो बारिश हुई है और न ही जलभराव आदि की कोई समस्या है. सड़क धंसने की घटना अक्सर बरसात के समय देखने को मिलती है. आपको बता दें, कैसरबाग से बॉलिंगटन चौराहा शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक है. अचानक सड़क धंसने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दुर्घटनाओं की भी संभावना बढ़ गई जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी ज्यादा सक्रिय हो गया.
पी फॉर पैरट नहीं बता पाई 5 साल की बच्ची, नाराज टीचर ने हाथ तोड़ा, भोपाल की है घटना
बता दें कि लखनऊ को शहरी मंत्रालय 100 स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट शहरों में से एक के रूप में चुना गया था. इस मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून 2015 को की थी. इससे पहले, लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) ने कहा कि उसने स्मार्ट सिटी प्रस्ताव तैयार किया है जो शहर में शहरी बुनियादी ढांचे के मुद्दों के लिए स्मार्ट समाधान प्रदान करेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Smart City की खुली पोल, यूपी में सीएम योगी के ऑफिस के पास धंसी सड़क, वीडियो में देखें नजारा