डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आजमगढ़ के नाम को लेकर इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी. लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं. इसे आतंक का गढ़ नहीं बनने देंगे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ मत बनने दीजिए. आजमगढ़ को विकास की प्रक्रिया के माध्यम से आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया के साथ जोड़ने के लिए आपके साथ आया हूं मैं."
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी की सरकार ने 'आतंक का गढ़' बना दिया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने इसे विकास से जोड़ने का कार्य किया है. योगी ने सपा और बसपा पर आरोप लगाया कि 'उत्तर प्रदेश के विकास में सपा और बसपा, राहु और केतु हैं, ये विकास के क्रूर ग्रह हैं, इनसे आप जितनी दूरी बनाएंगे, विकास उतना ही नजदीक आएगा.
पढ़ें- Agnipath Scheme: सरकार को अस्थिर करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीति कर रहा विपक्ष- बीजेपी
आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में चक्रपानपुर और बिलरियागंज में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और कहा, "आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी की सरकार ने आतंक का गढ़ बना दिया था, बहुजन समाज पार्टी भी उससे कभी अपने आपको मुक्त नहीं कर पाई लेकिन आजमगढ़ को विकास के साथ जोड़ने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने किया है."
पढ़ें- Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' के खिलाफ प्रदर्शन के कारण तमिलनाडु में ट्रेन सेवाएं प्रभावित
भाजपा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि आजमगढ़ में जिन्हें आपने चुना था, वह विकास तो नहीं करा पाए, बल्कि उन्होंने आपके सामने पहचान का संकट जरूर खड़ा कर दिया और फिर आजमगढ़ को मझधार में छोड़कर गायब हो गए. उन्होंने कहा, "हम मानते थे कि अखिलेश जी विधायक बन गए हैं, तब भी आजमगढ़ को नहीं छोड़ेंगे क्योंकि आजमगढ़ ने संकट के समय में उनका साथ दिया है. यद्यपि यहां के कार्यकर्ता संशय में थे कि वह धोखा जरूर देंगे."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Azamgarh का नाम बदला जाएगा? योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव प्रचार में कही बड़ी बात