डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां डामटा में यात्रियों से भरी एक बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर प्रशासन मौजूद है. एसडीआरएफ के जवान राहत बचाव के कार्य में लगे हुए हैं.
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया इस हादसे में मारे गए अब तक 6 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है, जबकि 6 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि यह बस मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से 28 से 29 यात्रियों के लेकर जा रही थी. तभी डामटा से तकरीबन 2 किलोमीटिर नौगांव के पास हादसा हो गया. बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में नीचे गिर गई.
ये भी पढ़ें- Noopur Sharma ने मांगी माफी, कहा- महादेव का अपमान सह नहीं पाई, शब्द वापस लेती हूं
यमुनोत्री से दर्शन करके लौट रहे थे यात्री
एसपी अर्पण यधुवंशी ने बताया कि बस में सवार यात्री जिला पन्ना मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. तीन एंबुलेंस स्पॉट पर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सभी यात्री यमुनोत्री से दर्शन करके लौट रहे थे.
#Update | Uttarakhand: 15 bodies have been recovered so far after a bus carrying 28 pilgrims fell into a gorge near Damta in Uttarkashi district: DGP Ashok Kumar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 5, 2022
गृहमंत्री अमित शाह ने CM धामी से की बात
इस हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है. इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्पेंद्र सिंह धामी जी से बात की है.
मैं और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है।
घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है। दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला ना समझे, हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।Union Home Min Amit Shah has spoken to Uttarakhand CM Pushkar S Dhami in connection with the bus with 28 pilgrims that fell down a gorge in Uttarkashi; tweeted, "Local admin & SDRF teams engaged in rescue work. Injured being taken to a hospital for treatment. NDRF reaching soon." pic.twitter.com/AtAA672sTK
— ANI (@ANI) June 5, 2022उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुंच रही है.
शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर जताया दुख
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान में भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'मैं और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है. घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है. दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला ना समझे, हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.'
मैं और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2022
घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है। दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला ना समझे, हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। https://t.co/8aYTgvXHrqउन्होंने कहा, 'उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद, पीड़ाजनक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'
मृतकों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा
उत्तरकाशी में हुए बस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है.ये भी पढ़ें- Noopur Sharma के बयान पर मचा बवाल, BJP ने लेटर जारी करके कहा- हम हर धर्म का सम्मान करते हैं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Uttarakhand: उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत, कई घायल