डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले एक बार फिर लोगों को डराने लगे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1881 नए मामले सामने आए हैं, जो सोमवार के मुकाबले 81 प्रतिशत हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इनमें एक मामला B.A.5 का भी है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को कोविड के 1036 मामले सामने आए थे. विभाग ने कहा कि अकेले मुंबई में कोविड-19 के 1242 नए मामले दर्ज किए गए, जो सोमवार को 676 थे. आधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य में एक बीए5 स्वरूप के एक मामले का भी पता चला है. 

ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, करीबी के घर से 2.82 करोड़ रुपये कैश और 133 सोने के सिक्के बरामद

पुणे में B.A.5 एक केस आया सामने
हालांकि, पिछले एक दिन में राज्य में महामारी से किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई. विभाग ने बताया कि BJ चिकित्सा महाविद्यालय, पुणे से संपूर्ण जीनोमिक अनुक्रमण की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार पुणे की 31 वर्षीय एक महिला  B.A.5 संक्रमण से संक्रमित पाई हैं. महिला को कोविड के लक्षण नहीं थे वह होम क्वारंटाइन में ठीक हो गई थीं.

मुंबई मे दोगुने हुए कोरोना के मामले
मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,242 नए मामले सामने आए, जो पिछले एक दिन की तुलना में लगभग दोगुने हैं. हालांकि, यहां पिछले एक दिन में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. नागरिक निकाय बृहन्मुंबई मुंबई निगम (BMC) ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 676 मामले दर्ज किए गए थे.

ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा विवाद पर Pak की साजिश बेनकाब, खाड़ी देशों को भड़काने के लिए चलाया हैशटैग

मुंबई में कोरोना टेस्ट बढ़ाए गए
मुंबई में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10,71,776 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 19,569 पर स्थिर रही. विशेष रूप से मार्च के बाद पहली बार BMC ने रोजाना कोविड-19 परीक्षणों की संख्या को बढ़ाकर 15,000 से अधिक कर दी है. मुंबई में इस समय कोविड-19 के 5,974 मरीजों का इलाज चल रहा है.  मुंबई में अब तक 10,46,233 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.   

Url Title
speed of corona virus is again intimidating in Maharashtra cases increased by 81 percent in 24 hours
Short Title
महाराष्ट्र में फिर डरा रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 81% बढ़े मामले
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र में फिर डरा रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 81% बढ़े मामले, मुंबई में दोगुने हुए केस