डीएनए हिंदी: केरल के पलक्कड़ जिले में शनिवार को एक गिरोह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक नेता की हत्या कर दी. इससे कुछ घंटे पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक नेता की हत्या का मामला सामने आया था. जिले में 24 घंटे के भीतर राजनीतिक हत्या का यह दूसरा मामला है.
पुलिस के मुताबिक आरएसएस के पदाधिकारी 45 वर्षीय एस.के श्रीनिवासन की मोटरसाइकिल पर मेलपुरी में एक गिरोह ने हमला किया था. इससे कुछ घंटे पहले ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के एक नेता की हत्या कर दी गई. इसके बाद जिले का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. इसके चलते आसपास के इलाकों में दुकानें बंद करा दी गईं और पुलिस ने सुरक्षा भी बढ़ा दी.फिलहाल पुलिस ने हत्या से जुड़े आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- SBI दे रहा युवाओं को नौकरी का मौका, कई पदों पर निकली भर्तियां
सोशल मीडिया पर तनाव भड़काने वालों को चेतावनी
पुलिस ने चेतावनी दी है कि पलक्कड़ हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फर्जी खबर के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य में सोशल मीडिया गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- नया पाकिस्तान बनाने का दावा करने वाले Imran Khan पर 140 मिलियन के गिफ्ट चुराने का आरोप
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Kerala: 24 घंटे में हुए दो मर्डर, दिनदहाड़े RSS नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव