डीएनए हिंदी: शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने पार्टी नेता संजय राउत को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का ‘लाडला’ करार दिया. उन्होंने संजय राउत पर हमला बोलते हुए कहा कि 2019 में महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार का गठन जब महज़ औपचारिकता थी तो वह एक 'प्रभावशाली एनसीपी नेता' के आशीर्वाद से सक्रिय हो गए और शिवसेना को खत्म करने के लिए तैयार हैं.

बागी विधायक दीपक केसरकर मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक पत्र लिखा है. पत्र में केसरकर ने संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग विधायकों के कारण चुने जाते हैं, वह अब हर दिन उन्हें गाली दे रहे हैं. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से तीसरी बार विधायक केसरकर ने मुख्यमंत्री ठाकरे से अपने विचार पर पुनर्विचार करने और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन करने को कहा.

NCP-कांग्रेस शिवसेना को कर रही कमजोर
उन्होंने दावा किया कि एनसीपी और कांग्रेस, शिवसेना के बलबूते सत्ता का आनंद ले रहे हैं वहीं पार्टी की नींव को कमज़ोर करने के प्रयास भी कर रहे हैं. केसरकर ने कहा कि शिवसेना के विधायकों ने हिंदुत्व का विरोध करने वालों के साथ गठबंधन करने का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उनके खिलाफ अपना जीवन बिताया. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर का बार-बार अपमान किया और महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के तहत भी यह जारी रहा. उन्होंने कहा, “हालांकि, हम अपनी पार्टी के नेता के बताए रास्ते का अनुसरण किया.’’ 

पढ़ें- जिस होटल में रुका है Eknath Shinde गुट, वहां पांच जुलाई तक नहीं होगा यह काम

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को मिला था जनादेश
उन्होंने कहा कि 2019 में जब शिवसेना और भाजपा को दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य में सरकार बनाने की उम्मीद थी. संजय राउत एक प्रभावशाली एनसीपी नेता के आशीर्वाद से सक्रिय हो गए. जनादेश शिवसेना-भाजपा गठबंधन के लिए था. शिवसेना ने बाद में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से नाता तोड़ लिया और त्रिपक्षीय एमवीए सरकार बनाने के लिए राकांपा और कांग्रेस से हाथ मिला लिया. पत्र का एक बड़ा हिस्सा मुख्य रूप से राउत से संबंधित है.

पढ़ें- 'चौकीदार, रिक्शा वालों और पान वालों को हमने विधायक, मंत्री बनाया, उन्होंने हमें धोखा दिया'

संजय राउत के कंधे पर NCP चला रही बंदूक
केसरकर ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संजय राउत, जिन्हें लोगों ने नहीं चुना है, हमारी पार्टी को खत्म करने के लिए तैयार हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि राउत की सलाह पर शिवसेना चलाई जा रही है और वह भी उनके (केसरकर) जैसे लोगों को अलग-थलग करने की कीमत पर जिन्हें जनता द्वारा कई बार चुना गया है. उन्होंने कहा, “राकांपा राउत के कंधों पर रखकर बंदूक चलाती है और गोली किसे लगती है? हमारी पार्टी के दुश्मनों को नहीं बल्कि हम जैसे वफादारों को. यह हमें स्वीकार्य नहीं है.” उन्होंने कहा, “अगर संजय राउत की सलाह पर पूरी पार्टी राकांपा के चरणों में झुकने वाली है तो शिवसेना के पास क्या बचा है? क्या हमें शरद पवार और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए अपने आत्मसम्मान को छोड़ देना चाहिए?” 

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rebel MLA Deepak Kesarkar wrote a letter to CM Uddhav Thackeray told who wants to end Shiv Sena
Short Title
बागी विधायक ने CM उद्धव को लिखा पत्र, बताया कौन शिवसेना को करना चाहता है खत्म 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Big news on Maharashtra crisis, Uddhav Thackeray may resign by evening says sources
Caption

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

बागी विधायक ने CM उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, बताया कौन शिवसेना को करना चाहता है खत्म