डीएनए हिंदी. भारत में राजस्थान देशी-विदेशी पर्यटकों की पसंसदीदा जगहों में से एक है. राजस्थान में  टूरिज्म एक बड़ी इंडस्ट्री भी है लेकिन कोरोना काल की शुरुआत से ही मुरुस्थल में पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. इस कारण टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) ने बताया कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए नई पॉलिसी लाई जा रही है. इस पॉलिसी के तहत देश-विदेश के पर्यटकों  को राजस्थान आने के लिए आकर्षित किया जाएगा.   
उन्होंने कहा कि 2020 में राजस्थान में टूरिज्म पॉलिसी बनी, मेरे पास नागरिक उड्डयन विभाग भी है. हमने पर्यटन को एक इंडस्ट्री का दर्जा देने की कोशिश की है, जहां पर लोन टैकसेस आधे हो जाते हैं. यह काम 1989 से पेंडिंग था.

देशी पर्यटक पर होगा खासा जोर

राजस्थान के पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में टूरिज्म पूरी तरह से खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मुख्य फोकस देशी पर्यटकों को राजस्थान लाने की कोशिश करना है. उन्होंने कहा कि विदेश से घूमने आने वाले लोगों को 1 साल का समय लग जाएगा इसलिए गहलोत सरकार की कोशिश है कि देशी पर्यटकों को राजस्थान लाया जाए.

'पैलेस ऑन व्हील्स'  का सफर होगा सस्ता

उन्होंने कहा कि Palace On Wheels का सफर अब सस्ता होगा. पहले टिकट साढ़े चार लाख का था जो अब डेढ़ लाख तक में मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स आम लोगों के लिए सस्ती होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्सथान में कई नए सर्किट्स बना रही है. इन सर्किट्स के बनने से अलग-अलग सेगमेंट जैसे रिलीजियस, कल्चरल, वाइल्डलाइफ और हेरिटेज के पर्यटकों को टारगेट किया जाएगा.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Rajasthan Tourism MInister Vishvendra Singh reveals mega plan
Short Title
Rajasthan Tourism: फिर पर्यटकों से गुलजार होगा राजस्थान!
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajasthan Tourism
Caption

Rajasthan Tourism

Date updated
Date published