डीएनए हिंदी: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) की शनिवार रात तबीयत खराब हो गई. उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि बादल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उन्होंने रात में कई बार उल्टी की, हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है.
बता दें कि इससे पहले 6 जून को गैस्ट्रिक संबंधी परेशानी के चलते प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) को PGIMER चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था. हालांकि अगले दिन यानी 7 जून को तबीयत सामान्य हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. फरवरी के महीने में भी उनकी तबियत खराब हुई थी.
ये भी पढ़ें- क्या आप सिनेमा हॉल में हैं? पटना हाई कोर्ट के जज ने 'ड्रेस कोड' पर IAS को लगाई फटकार
कोरोना से संक्रमित हो गए थे बादल
पंजाब के पूर्व सीएम इस साल के शुरूआत में कोरोना की चपटे में आ गए थे. फरवरी में उन्हें कोरोना के बाद स्वास्थ जांच के लिए मोहाली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था. जहां उनकी ह्रदय और फेफड़ों संबंधी जांच भी हुई थी. प्रकाश सिंह बादल को 24 जनवरी को लुधियाना की एक हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी जहां उन्हें कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगा राम अस्पताल में हुईं भर्ती
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Punjab: पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती