डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) शुक्रवार को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई. भगवंत मान सुबह करीब 10 बजे मूसेवाला के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ करीब एक घंटे के समय बिताया. मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर मूसेवाला के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
बता दें कि मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा घटाए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी. मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए थे. मान के दौरे से पहले ग्रामीणों ने मूसा गांव में प्रवेश करने से कथित तौर पर रोकने को लेकर पंजाब पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे AAP विधायक, ग्रामीणों ने भगाया, CM भगवंत मान नहीं कर सकेंगे मुलाकात!
विधायक को गांव से बाहर निकाला
हालांकि, पुलिस ने इस बात से साफ इनकार करते हुए कहा कि किसी को भी गांव में घुसने से नहीं रोका गया है. वहीं, सीएम भगवंत मान के दौरे से पहले मूसेवाला के घर पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत सिंह को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि आप विधायक को प्रदर्शनकारियों ने गांव से बाहर निकाल दिया और इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. एक ग्रामीण ने दावा किया, 'हमारे वाहनों को गांव में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. हमारे रिश्तेदारों के वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है."
ये भी पढ़ेंः National Herald Case: राहुल गांधी को मिला नया समन, ED ने 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Punjab | Locals protest against Punjab CM Bhagwant Mann's visit to the residence of singer Sidhu Moose Wala in Mansa
— ANI (@ANI) June 3, 2022
The family is cooperating with us and they are saying that they will meet the CM, says District Commissioner Mansa, Jaspreet Singh. pic.twitter.com/oZL9TjYxah
वापस बहाल की जाएगी सुरक्षा
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनके सुरक्षा घेरे को पंजाब पुलिस ने 28 मई को अस्थायी तौर पर वापस ले लिया था या फिर घटा दिया था. हालांकि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को गुरुवार को सूचित किया गया कि उन 424 लोगों के सुरक्षा घेरे को सात जून से बहाल कर दिया जाएगा जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को अस्थायी तौर पर वापस लिया गया था.
- Log in to post comments
Sidhu Moose Wala के परिवार से मिले CM भगवंत मान, AAP विधायक को नहीं दी एंट्री