डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo airlines) की फ्लाइट के अंदर सीट को लेकर झगड़ा हो गया. दो यात्रियों की बहसबाजी के चलते प्लेन के पायलट ने उड़ान भरने से ही इनकार कर दिया. नतीजा यह हुआ कि दो घंटे तक यह प्लेन एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा और बाकी के लगभग दो सौ यात्री भी परेशान हुआ.
मामला 24 अप्रैल का है, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब इस झगड़े का वीडियो सामने आया. मुंबई जा रही इस फ्लाइट में सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच हुए विवाद के बाद अधिकारियों ने लिखित में समझौता करवाया. उसके बाद यह प्लेन रात में लगभग 12:30 बजे वाराणसी से उड़ान भर सका.
यह भी पढ़ें- क्या अपने भाई Tej Pratap Yadav के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में हैं तेजस्वी यादव?
कुछ सुनने को तैयार नहीं थे यात्री
बताया गया कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E5362 में एक महिला और एक पुरुष यात्री के बीच बहस शुरू हो गई. बहस इतनी तेज हो गई कि क्रू मेंबर बीच बचाव के लिए आ गए. इसके बावजूद ये दोनों कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए. इस बीच पायलट ने कह दिया कि झगड़ा खत्म हुए बिना वह प्लेन नहीं उड़ाएगा. इसका असर ये हुआ कि प्लेन दो घंटे तक एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Flight में झगड़ा करने लगे पैसेंजर, पायलट ने किया प्लेन उड़ाने से इनकार, घंटों परेशान रहे यात्री