डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई अब विधानसभा के अंदर भी पहुंच गई है. यहां सदन के स्पीकर के चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने आ गई है. बीजेपी ने राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) को स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं शिवसेना ने विधायक राजन साल्वी (Rajan Salvi) को मैदान में उतारा है. दोनों उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. 3 जुलाई को चुनाव होगा.
इस बीच महा विकास अघाड़ी ने विधानसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर सवाल खड़े किए हैं. एमवीए के नेताओं ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिग होने के बावजूद विधानसभा स्पीकर का चुनाव कैसे कराया जा सकता है. इसको लेकर विधिमंडल के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर शिकायत भी की है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp ने 19 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन, जानिए कंपनी ने क्यों उठाया ये सख्त कदम
3 जुलाई को होगा स्पीकर का चुनाव
बता दें कि स्पीकर के चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 3 जुलाई से शुरू होगा. महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल सचिवालय द्वारा विधानसभा सदस्यों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि सदन के स्पीकर पद के लिए चुनाव तीन जुलाई को होगा. स्पीकर के लिए नामांकन पत्र 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. नाना पटोले के स्पीकर पद छोड़ने के बाद स्पीकर का पद खाली है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्पाइसजेट के विमान में भरा धुआं, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
4 जुलाई को शिंदे को साबित करना होगा बहुमत
एकनाथ शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. शिंदे सरकार को 4 जुलाई को बहुमत साबित करना होगा. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एकनाथ शिंदे को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर शिवसेना में सभी पदों से हटा दिया. उद्धव ने बयान जारी करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे अब शिवसेना के नेता नहीं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra की राजनीति में नया ट्विस्ट, विधानसभा स्पीकर के लिए MVA ने उतारा प्रत्याशी