डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) महाराष्ट्र का उप मुख्यमंत्री पद स्वीकार करने के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की है. राज ठाकरे ने फडणवीस को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि आप मुख्यमंत्री बनकर दोबारा लौटकर आओगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कभी-कभी पार्टी के निर्देशों को स्वीकार करना पड़ता है. इसे हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और नेता को याद रखना चाहिए.'
इससे पहले गुरुवार को राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई दी थी. ठाकरे ने शिंदे को सतर्क रहने और सोच समझकर कदम उठाने की नसीहत दी थी. उन्होंने अपने संदेश में लिखा था, 'महाराष्ट्र के सीएम पद का उत्तरदायित्व आप स्वीकार कर रहे हैं, इस बात की हमें खुशी है. यह सुअवसर आपको मिला है. खुद के कर्तव्य से आप इसे सिद्ध करेंगे, ऐसी आशा है. सतर्क रहिए और सोच-विचारकर कदम उठाइये. पुन: आप का अभिनंदन.'
MNS chief Raj Thackeray congratulates Devendra Fadnavis on becoming Maharashtra's Dy CM
— ANI (@ANI) July 1, 2022
"Everyone thought that you'll become CM,but sometimes one has to accept party's instructions. This should be remembered by every political party worker & leader," writes MNS chief in a letter
एकनाथ शिंदे ने कल ली CM पद की शपथ
बता दें कि शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शाम साढ़े सात बजे के बाद दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई. शिंदे ने इस दौरान दिवंगत शिवसेना नेताओं-बाल ठाकरे और आनंद दिघे को श्रद्धांजलि दी. उनकी शपथ पूरी होते ही उनके समर्थकों ने ठाकरे और दिघे की प्रशंसा में नारे लगाए. शिंदे ने समारोह के बाद कहा कि राज्य का विकास मेरी प्राथमिकता है. मैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगा.
यह भी पढ़ें: 'अमित शाह मान लेते बात तो...' उद्धव ठाकरे ने BJP पर लगाए बड़े आरोप
फडणवीस बने डिप्टी सीएम
वहीं, बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि फडणवीस शिंदे के नेतृत्व में नई महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद का हिस्सा होंगे. इससे कुछ मिनट पहले फडणवीस ने घोषणा की थी कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे. फडणवीस ने उस समय सबको चौंका दिया जब उन्होंने घोषणा की कि शिंदे अगले मुख्यमंत्री होंगे. उनकी घोषणा ने इन उम्मीदों को खारिज कर दिया कि वह शिंदे गुट के समर्थन से मुख्यमंत्री पद पर वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें: Video: कहानी Maharashtra के बाजीगर की, कैसे जीतते-जीतते हार गए Devendra Fadnavis
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'हमें आप पर अभिमान है...' MNS प्रमुख राज ठाकरे ने की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ