डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ समय से क्राइम की घटनाएं थम नहीं रही हैं. एक के बाद एक गोलीबारी की वारदात सामने आ रही हैं. शुक्रवार को होशियारपुर (Hoshiarpur) में बाइक पर जा रहे दो लोगों पर कुछ हमलावरों ने अचानक गोलीबारी कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि दूसरा बाल-बाल बचा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
वारदात होशियारपुर गढ़दीवाला में निरंकारी भवन के पास की है. पुलिस बताया कि घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब गढ़दीवाला निवासी कुशल कुमार (25) और अभिषेक मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. जब वे लोग निरंकारी भवन के पास पहुंचे तो 2 बाइक सवार उनके सामने आए और विवाद शुरू कर दिया. पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल सवारों की पहचान राकेश और साहिल के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- Ruckus In Saharanpur: सहारनपुर में अब तक 54 लोग गिरफ्तार, SSP बोले- लगाया जाएगा NSA
आरोपी ने बरसाई गोलियां
पुलिस ने बताया कि कुछ देर की तकरार के बाद राकेश और साहिल ने कथित तौर पर अपनी पिस्तौल निकाल ली और अभिषेक और कुशाल पर गोलियां बरसाईं. हालांकि इस घटना में गंभीर को चोट नहीं आई लेकिन अभिषेक को गोली लगी और उसे भुंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः रांची हिंसा में दो और लोगों की मौत, हिंसा भड़काने वालों पर योगी सरकार का भी एक्शन
पुरानी रंजिश की वजह से गोलीबारी
पुलिस ने कहा कि गोलीबारी के बाद राकेश और साहिल दोनों मौके से फरार हो गए. गढ़दीवाला थाने के प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों और कुशल कुमार और अभिषेक के बीच पुरानी रंजिश थी. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धारा और शस्त्र अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Punjab में फिर चली गोलियां, दिन दहाड़े हमलावरों ने इस घटना को दिया अंजाम